अमरावतीमहाराष्ट्र

मनुष्य को जोडने के संस्कार इस संस्था से मिले

बिक्री व सेवाकर आयुक्त डॉ. प्रशांत रोकडे का कथन

* श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में पदवी वितरण समारोह
अमरावती /दि.19– क्षमा, शिलता और करुणा यह मानवमूल्य है. मनुष्य को जोडने के संस्कार और परंपरा हमें इस संस्था से मिली है. इस कारण यह संस्कार और परंपरा को कायम रखने का आवाहन बिक्री व सेवाकर आयुक्त डॉ. प्रशांत रोकडे ने श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों से पदवी वितरण कार्यक्रम में किया.
महाविद्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष एड. जे. वी. उर्फ भैयासाहब पाटिल पुसदेकर ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था के पूर्व सचिव शेषराव खाडे उपस्थित थे. संस्था के कार्यकारिणी सदस्य प्रा. सुभाष बनसोड, संगाबा के व्यवस्थापन परिषद के सदस्य डॉ. नितिन चांगोले, परीक्षा मंडल के सदस्य डॉ. उमेश कडू प्रमुख रुप से उपस्थित थे. विफलता या सफलता का एक भाग है. असफल हुए इसलिए सबकुछ समाप्त हो गया. यह मानसिकता बदले. लक्ष्य यह परिणाम पर होना चाहिए, प्रयासों पर नहीं. अपना योगदान देने के लिए खुदका श्रेष्ठतम पहचाने. तकनीकी ज्ञान के कारण सबसे ज्यादा संवेदनशीलता समाप्त करने की प्रक्रिया निर्माण हुई है. अपनी वाचन परंपरा कायम रखने का आवाहन भी डॉ. प्रशांत रोकडे ने किया. मोबाइल का विपरित परिणाम काफी भयानक है, इस कारण वाचन संस्कृति कम होती जा रहा है. उसे कायम रखने के लिए सभी को प्रयास करने का आवाहन शेषराव खाडे ने किया. प्रा. सुभाष बनसोडे, डॉ. नितिन चांगोले ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. पदवी वितरण समारोह की अध्यक्षता करने वाले एड. जे. वी. पाटिल पुसदेकर ने भी विद्यार्थियों को शुभेच्छा दी. इस समारोह में डॉ. प्रशांत रोकडे व शेषराव खाडे का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह तथा पौधा देकर सत्कार किया गया. समारोह का प्रस्ताविक समन्वयक डॉ. ईश्वर साबले ने किया. स्वागत कर भाषण में प्राचार्य डॉ. अंबादास कुलट ने महाविद्यालय के प्रगती का आलेख प्रस्तुत किया. डॉ. महेंद्र मेटे, डॉ. कुमार बोबडे, डॉ. जयराम गायकवाड, अधीक्षक किशोर राजगडे ने अतिथियों का स्वागत किया. कायक्रम का संचालन डॉ. सुवर्णा गाडगे ने तथा आभार प्रदर्शन सहसमन्वयक डॉ. राजेश मिरगे ने किया. इस समारोह में पीएचडी प्राप्त विद्यार्थी तथा स्नातक व पदव्युत्तर परीक्षा में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ से गुणवत्ता सूची में आये विद्यार्थियों को पदवी का वितरण किया गया. साथ ही आखिल भारतीय आंतरविद्यापीठ वकृत्व स्पर्धा में पुरस्कार प्राप्त करने वाली आरिफा हुसैन का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button