अमरावती

बलत्कार पीडित युवती ने जहर गटका

आरोपी गिरफ्तार, युवती ६ माह की गर्भवती थी

  • चांदूर बाजार तहसील के खरवाडी की घटना

चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि. १७  – एक १८ वर्षीय युवती पर बलत्कार किये जाने से युवती ६ माह की गर्भवती हो गई. परंतु आरोपी ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया. जिसे परेशान होकर युवती ने जहर पिकर आत्महत्या कर ली. यह घटना चांदूर बाजार तहसील के खरवाडी में उजागर हुई है. क्रिश प्रभाकर बंड (२८, खरवाडी) यह गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम है. जानकारी के अनुसार पिछले कुछ माह से आरोपी पीडित युवती से एक तरफा प्यार करता था. आरोपी क्रिश युवती पर विवाह के लिए दबाव डालता था. युवती ने मना किया फिर भी मोबाइल पर लगातार फोन करता था. ऐसे में बिते ११ मार्च की रात ११ बजे आरोपी क्रिश पीडित युवती के घर गया और उस पर जोरजबदस्ती बलात्कार किया. इतना ही नहीं तो यह बात किसी को बताई तो जान से मारने की धमकी भी दी. इसके कारण युवती ने अब तक यह बात किसी से नहीं बताई. परंतु पिछले सप्ताह ९ अक्टूबर को पेट में दर्द होने लगा तब युवती को उसकी मां ने अस्पताल लाया. डॉक्टर ने सोनोग्राफी की. तब पता चला कि, ६ माह का गर्भ है. यह सुनकर जोरदार झटका लगा. तब पीडित युवती ने मां को जारी सच्चाई बतायी. तब युवती की मां ने १३ अक्टूबर को क्रिश से इस बारे में पुछताछ की मगर क्रिश ने स्पष्ट मना कर दिया. उसके कहा कि, उसने ऐसा कुछ किया ही नहीं है. आरोपी द्बारा ऐसी भूमिका अपना ने से विचलित हुई युवती ने जहर पी लिया. यह देखकर परिवार के सदस्य ने युवती को तत्काल अमरावती जिला अस्पताल लाया. इसके बाद निजी अस्पताल लाया मगर तब तक युवती की मौत हो चुकी थी. आखिर मां की शिकायत पर चांदूर बाजार पुलिस ने क्रिश के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button