वेटिंग वाले राह देखते रहे, पहचान वाले वैक्सीन लगाकर गए
मोदी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन को लेकर चालबाजी
-
कोरोना टीकाकरण अभियान पर मनपा का नियंत्रण नहीं
अमरावती/दि.28 – शुरुआती दौर में अमरावती मनपा क्षेत्र में शुरु हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान पिछले एक सप्ताह कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते लडखडा गया. अनेकों अस्पतालों में पिछले सप्ताह के आखरी दिनों में वैक्सीन खत्म होने के कारण टीकाकरण बंद पडा था. सोमवार को सभी अस्पतालों में वैक्सीन पहुुंचा और लोगों ने दूसरा टीका लगाने शुरुआत कर दी. बडनेरा के मनपा अंतर्गत चलाये जाने वाले मोदी अस्पताल में सोमवार को कोविशिल्ड के 400 वायल भेजे गए. सोमवार को जब लोग अस्पताल में टीकाकरण के लिए गए तो उन्हें बताया गया कि आप नाम पंजीयन कर रखों आपको फोन आयेगा तब टीका लगाने आ जाना. बेचारे पंजीयन करने वाले लोग घर पर ही मोदी अस्पताल से आने वाले फोन की राह देखते रह गए, लेकिन इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों से परिचित लोग कोरोना के टीके लगाकर चले गए. नाम पंजीयन करने वाले अधिकतर लोग आज बुधवार को सुबह अस्पताल में गए तो वहां टीका लगाने की वेटींग में 200 की भीड खडी थी और प्रशासन की ओर से बताया गया कि टीके खत्म हो गए. आज सुबह 10 बजे केवल 50 वायल अस्पताल में बाकी थे तो 350 वायल किसे लगाए गए, इस तरह का प्रश्न उपस्थित किया जा रहा है.
बडनेरा के मोदी अस्पताल में कोरोना टीकाकरण की जिम्मेदारी डॉ.वैशाली मोटघरे पर है. उससे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोग सुनने के लिए खाली नहीं है. इससे यह स्पष्ट है कि मोदी अस्पताल के प्रशासन का कोरोना टीकाकरण अभियान पर नियंत्रण नहीं रहा है. गौरतलब है कि पहले दौर में टीकाकरण कर चुके 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के सैकडों लोगों का दूसरे टीके का समय खत्म हुए आज 15 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. मोदी अस्पताल प्रशासन ने इन ज्येष्ठ नागरिकों को पहले एक माह बाद दूसरा टीका लगाने आने के लिए कहा था, लेकिन जब वैक्सीन का शार्टेज होने लगा तब उन्हें 45 दिन के बाद टीका लगाने कहा गया था. अब इन पहला टीका लगाने वालों के 50 दिन पूर्ण हो चुके है. सोमवार को सैकडों लोगों ने मोदी अस्पताल में दूसरा टीका लगाने अपना नाम पंजीयन किया, उन्हें अस्पताल प्रशासन की ओर से फोन कर बुलाने के लिए कहा गया था, यह ज्येष्ठ नागरिक अस्पताल के फोन की राह देखते रह गए और अस्पताल के कर्मचारी तथा उनके करीबी पहचान वालों को टीके लगवाकर चले गए. मनपा प्रशासन व्दारा कोरोना टीकाकरण को लेकर की जा रही इस चालबाजी के चलते लोगों में रोष निर्माण हो रहा है.