अमरावती तहसील कार्यालय की बंद कैंटीन की दीवार ढही
सामने से बंद रहने के बावजूद चल रहा था अंदर से व्यवसाय
अमरावती/दि.21- स्थानीय अमरावती तहसील कार्यालय की जर्जर इमारत मेंं स्थित चाय कैंटीन को बंद कर दिया गया था. लेकिन बाहर से बंद दिखाई देती यह कैंटीन अंदर से शुरु थी. आज सुबह जर्जर इस कैंटीन की दीवार मूसलाधार बारिश शुरु रहने से ढह गई. भाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक प्रभात चौक के आगे मोड़ पर अमरावती तहसील कार्यालय है. इस तहसील कार्यालय परिसर की एक जर्जर इमारत में चाय कैंटीन थी. लेकिन इमारत काफी जर्जर हो जाने से उसे बंद कर दिया गया था. कैंटीन बंद होने के बावजूद संबंधित व्यवसायी द्वारा उसे अंदर से चलाया जा रहा था. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश शुरु है. ऐसे में तहसील कार्यालय की यह जर्जर कैंटीन की दीवार शुक्रवार को सुबह ढह गई. कैंटीन का बाहर से दरवाजा बंद था. लेकिन अंदर टेबल, कुर्सी और चाय के बर्तन रखे हुए थे. इस कारण यह कैंटीन छिपे मार्ग से शुरु रहने का पता चलता है. भाग्यवश इस हादसे में कोई जीवितहानि नहीं हुई. इस संदर्भ में हाल ही में तहसीलदार के रुप में आये लोखंडे से संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया. लेकिन वे उपलब्ध न हो पाने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है.