अमरावती

मुसलाधार बारिश के कारण घर की दीवार गिरी

नुकसान भरपाई की मांग, तहसीलदार को सोैंपा ज्ञापन

चांदूर रेलवे-/ दि. 3 शहर के खडकपुरा में कुछ दिन पूर्व हुई मुसलाधार बारिश के कारण एक घर की दीवार ढह गई. प्राकृतिक विपदा के अंतर्गत नुकसान भरपाई तत्काल दी जाए, तहसीलदार व नगर परिषद प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. पिछले पांच वर्षों से उन्हें घरकुल का लाभ नहीं मिला, ऐसा भी उन्होंने बताया.
शहर के खडकपुरा स्थित वार्ड क्रमांक 1 में रमेश चंपत वाघाडे, उनकी पत्नी व दो बेटों के साथ रहते है. कुछ दिन पूर्व लगातारी बारिश होने के कारण घर की दीवार गिर गई. जिसके कारण वे बेघर हो गए. रमेश वाघाडे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है. उनकी पत्नी के नाम पर गरीबी रेखा का राशन कार्ड है. वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री घरकुल आवास योजना के लिए नगर परिषद कार्यालय में जरुरी दस्तावेजों के साथ आवेदन किया था. परंतु पिछले पांच वर्षों में उन्हें घरकूल नहीं मिला, ऐसा भी उल्लेख ज्ञापन में किया है. उन्हें नुकसान भरपाई देकर घरकुल का लाभ दिया जाए, ऐसी मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की गई.

Back to top button