अमरावती

गाज गिरने से घर की दीवार ढही

आष्टी के आबादकिनी गांव की घटना

तलेगांव श्यामजीपंत/प्रतिनिधि दि.११ – आष्टी तहसील में आने वाले आबादकिनी गांव की सरपंच संगीता कदम के घर पर गाज गिरने से घर की दीवार ढह गई. घर में कोई न रहने से जीवित हानि टल गई. वहीं दूसरी घटना गांव के अंतिम छोर पर रहने वाले धुर्वे परिवार के घर घटी. यहां पर 70 वर्षीय गुलाब धुर्वे और 10 वर्षीय छकुली धुर्वे इन दोनों को आसमानी बिजली का तीव्र प्रकाश महसूस होने से वे दोनों घर पर ही बेहोश हो गये थे. यह घटना 9 मई की शाम 7 बजे के दरमियान घटी.
मिली जानकारी के अनुसार आष्टी तहसील में रविवार को बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश ने दस्तक दी.इसी समय आबादकिनी गांव की महिला सरपंच संगीता कदम के घर पर बिजली गिर जाने से दीवार ढह गई. वहीं गांव के अंतिम छोर पर रहने वाले गुलाब धुर्वे के घर के दरवाजे पर भी बिजली की तेज रोशनी पड़ने से गुलाब धुर्वे व छकुली धुर्वे जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े. इस बारे में पड़ोसियों को जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत गांव के सरपंच की कार लेकर बेहोश हुए दोनों को आष्टी के ग्रामीण अस्पताल में लाया. यहां पर डॉ. अमित गुल्हाने ने उन पर प्राथमिक उपचार किया और अगले उपचार हेतु अमरावती ले जाने की सलाह दी. पूर्व उपसरपंच मुकिंदा झामरे ने घायलों के परिवार को आर्थिक मदद की. फिलहाल दोनों की तबियत ठीक होने की जानकारी है.

Related Articles

Back to top button