अमरावती

येणी पांढरी गांव में कच्चे मकान की दीवार ढही

सौभाग्य से बालबाल बची दो वृध्द महिला

* पडोले की कार दबने से भारी नुकसान
परतवाडा/ दि.28 – अचलपुर तहसील के येणी पांढरी गांव में कल सोमवार 27 जून को रिमझिम बारिश शुरु थी. ऐसे में अचानक कमलाबाई लहानुजी कोथे के घर की मिट्टी की कच्ची दीवार ढह गई. इस घटना के समय घर में रहने वाली कमलाबाई और उसकी महिला रिश्तेदार बाल-बाल बच गए. इस घटना में कुछ ही पल पहले पडोस में रहने वाले दीपक पडोले ने अपनी कार वहां खडी की थी, मगर कार दीवाह ढहने के कारण दब गई, जिससे भारी नुकसान हुआ.
रिमझिम बारिश शुरु रहते समय कुछ ही देर पहले कमलाबाई के पडोसी दीपक पडोले ने उनकी कार क्रमांक एमएच 43/एन-2239 कमलाबाई के घर के बगल में खडी थी. इस बीच मकान की कच्ची दीवार ढह जाने से कार दीवार के मलबे में दब गई. पांढरी निवासी कमलाबाई लहानुजी कोथे पिछले कई वर्षों से अपने मिट्टी के कच्चे घर में रहकर अपना गुजर बसर करती थी. सोमवार को वहीं मिट्टी की कच्ची दीवार ढह गई. इस समय कमलाबाई के साथ एक वृध्द महिला रिश्तेदार भी थी. परंतु इस हादसे में सौभाग्य से वह दोनों बाल-बाल बच गई.

Back to top button