अमरावती

भीषण गर्मी के चलते जलस्त्रोत सुखने लगे

17 टैंकर से जलापूर्ति, 48 निजी कुएं अधिग्रहीत

अमरावती/ दि.26 – मई माह की भीषण गर्मी में गांव के जलस्त्रोत सुखने लगे है. जिसके कारण बडे पैमाने में पानी की कमी होने लगी है. इसे देखते हुए गांवों में 17 टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है. इसके अलावा पानी की कमी रहने वाले गांवों में 291 उपाययोजना शुरु की गई है. फिलहाल उपाय योजना के 71 गांव में 32 बोरिंग युक्त कुएं और 48 निजी कुएं अधिग्रहीत किये जाने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.
पिछले वर्ष नवंबर तक बारिश शुरु थी. 12 तहसील में औसतन से अधिक बारिश के कारण जमीन का जलस्तर बढ गया था. इसके कारण मार्च माह में पानी की कमी महसूस नहीं हुई. मार्च अंत से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से उपर पहुंचने के बाद मेलघाट के उपरी क्षेत्र के गांव प्यासे होने लगे. इन गांवों में टेैंकर व्दारा जलापूर्ति की जा रही है. इसके अलावा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के नियोजनानुसार 291 उपाययोजना शुरु करने की जानकारी दी गई.
अप्रेैल के बाद ग्रामीण क्षेत्र के 75 गांवों में पानी की भारी किल्लत होने लगी. इसके लिए बोरअवेल, बोरिंगयुक्त कुएं अधिग्रहीत किये गए. इसमें तिवसा तहसील में 1, मोर्शी में 6, वरुड में 1, अचलपुर में 7, चिखलदरा में 16, धारणी तहसील में 1 बोरिंगयुक्त कुआ अधिग्रहीत किया गया. इसके अलावा 48 निजी कुएं अधिग्रहीत किये गए. जिसमें अमरावती तहसील के 4, नांदगांव खंडेश्वर के 14, भातकुली 1, तिवसा 2, मोर्शी 5, वरुड 2, चांदूर रेलवे 11, अचलपुर 1, चिखलदरा 5, धारणी 2 और धामणगांव तहसील में 1 कुएं का समावेश हैं.

चिखलदरा तहसील में 16 टैंकर
जिले में फिलहाल 17 टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा 16 टैंकर चिखलदरा तहसील में है. इसमें एकझिरा, मोथा, आकी, बगदरी, तारुबांदा, बहादरपुर, धरमडोह, लवादा, आलाबडोह, रायपुर, गौलखेडा, सोमवारखेडा, नागापुर, कंडुखेडा, आवागढ व खोंगडा इसी तरह चांदूर रेलवे तहसील के सावंगी मग्रापुर इन गांवों में टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है.

630 में से 291 उपाय योजना शुरु
कृति नियोजन में प्यासे 630 गांवों के लिए 291 उपाय योजना प्रस्तावित की गई है. इसमें से 291 उपाय योजना को मंजूरी दी गई है. अन्य कार्य प्रगती पर है. जिसमें 84 नल योजना की विशेष मरम्मत, 6 फिलहाल पुरक नल योजना, 17 टैंकर, 80 कुएं अधिग्रहण, 104 नए बोरिंग युक्त कुएं, ट्युबवेल के कामों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button