अमरावती

बाढ व बारिश से अंतिम यात्रा का रास्ता भी हुआ मुश्किल

पथ्रोट में श्मशानभूमि वाले रास्ते के नाले पर पूल ही नहीं

पथ्रोट/दि.20- पथ्रोट गांव की श्मशानभूमि की ओर जानेवाले रास्ते पर पडनेवाले नाले के उपर पूल का निर्माण ही नहीं किया गया है. ऐसे में इस नाले में पानी का बहाव तेज रहने पर किसी भी पार्थिव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भूमि में ले जाते समय अच्छी-खासी दिक्कतों का सामना करना पडता है और अंतिम यात्रा में काफी परेशानियां पेश आती है. इस समय श्मशान भूमि की ओर जानेवाले रास्ते पर पानी जमा रहने की स्थिति में पार्थिव शरीर को बचते-बचाते ले जाने के लिए अंतिम यात्रा में शामिल सभी लोगों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. जिसे लेेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा अपना संताप व्यक्त करने के साथ ही इससे पहले अनेकों बार ग्रापं प्रशासन से शिकायत भी की जा चुकी है.

Back to top button