नांदगांव पेठ/दि.14– अच्छे रास्ते यह गांव के वैभव का प्रतीक है. वैभव अबाधित रखने के लिए महाविकास आघाड़ी प्रयासरत होकर रास्ते निर्मिति के लिए भी हम प्रयासरत रहे हैं. इसलिए रास्ते यह विकास का साधन बने, ऐसा प्रतिपादन राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने नांदगांव पेठ में विविध रास्तों के भूमिपूजन कार्यक्रम में किया. नांदगांव पेठ में 2 करोड़ 15 लाख रुपए के रास्ते के काम का भूमिपूजन इस समय यशोमती ठाकूर के हाथों किया गया.
मालीपुरा का मुख्य रास्ता 50 लाख रुपए, संगमेश्वर रास्ता 70 लाख रुपए, संगमेश्वर से राष्ट्रीय महामार्ग रास्ता 30 लाख रुपए, शेवती रास्ता 65 लाख रुपए आदि रास्तों का भूमिपूजन एड. यशोमती ठाकूर के हाथों किया गया. इस समय मालीपुरा के नागरिकों द्वारा यशोमती ठाकूर का जंगी स्वागत भी किया गया. रास्ते के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, रास्ता अच्छे दर्जे का होना ही चाहिए, ऐसे निर्देश भी इस समय यशोमती ठाकूर ने ठेकेदारों को दिये.
इस अवसर पर जि.प.सदस्य अलका देशमुख, गजानन राठोड, भारती गेडाम,पं.स.सभापती संगीता तायडे,पं.स. सदस्य बालासाहब देशमुख, सरपंच कविता डांगे, उपसरपंच मजहर खां सफदर खां, ग्रामविकास अधिकारी हर्षदा बोंडे, राजेश बोडखे, विनोद डांगे, हरीश मोरे, गणेश कडू,वीरेन्द्र जाधव, पंकज शेंडे, मुकुंद पांढरीकर,अनिल भटकर, चंद्रकांत राऊत, दिनेश देशमुख, बालासाहब भुरकडे, शिल्पा महल्ले, ज्योती ठाकरे,ग्रांप सदस्य बालासाहब राऊत, छत्रपती पटके, किशोर नागापुरे,वृषाली इंगले, वंदना भटकर, जगदीश इंगोले, मो. परवेज मो. साबीर,भाऊराव कापडे,नंदू कुकडे,रउफ भाई,शाहरुख खान, शाबीर खान सहित गांववासी उपस्थित थे.