अमरावती

खेत की मेड़ को बना डाला रास्ता

किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आरंभ किया अनशन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – खेत की मेड़ पर से रास्ता नहीं होने पर भी कुछ लोगों ने वहां से रास्ता बना दिया है. जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. दर्यापुर तहसील के सांगलूद गांव के किसान नामदेव गावंडे ने जिलाधिकारी को निवेदन देकर न्याय की मांग की है. वही आज से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन आरंभ किया है.
यहां बता दे कि सांगलूद गुट नं.१४६ के नक्शे के अनुसार किसान के खेत में रास्ता नहीं है. लेकिन अधिकारी ने पैसे की डिमांड करने पर पैसे नहीं दिए जाने के बाद किसान को पूर्व पश्चिम दिशा का रास्ता दे दिया है. यही नहीं तो ज्योत्स्ना गावंडे के गुट नं.१७० से गुजरनेवाले मेड पर रास्ता है. लेकिन इसका फायदा उठाते हुए गैर आवेदक ने खेत की मेड़ के एंगल को तोड़ मरोडकर घर ले गये. वहीं मेड का नुकसान कर दिया. जिसके चलते दोनों किसानों ने आज से न्याय पाने के लिए अनशन आरंभ किया है. इस अनशन में नामदेव गावंडे, पंचफुला गावंडे शामिल हुई है.

Related Articles

Back to top button