अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मौसम ने बदली करवट

जिले के अनेक भागों मेें बूंदाबांदी

* पारे ने लगाया गोता, गर्मी से निजात
* कुछ स्थानों पर खेतीबाडी को नुकसान
अमरावती/ दि. 1 मौसम विभाग के अनुमान सही साबित हुए हैं. संभाग को अनेक भागों में सोमवार शाम से ही मौसम ने अचानक करवट बदली तथा कई हिस्से बादलों से आच्छादित हो गये. जिससे पारे ने गोता लगाया. लोगों को तेज धूप से थोडा दिलासा मिला. किंतु अकोला सहित संभाग के कुछ भागों में बेमौसम बरसात ने तरबूज, आम और संतरे को नुकसान पहुंचाया है. अकोला के बोरगांव में काफी नुकसान होने का दावा खबर में किया गया.
सभी भागों में लुढका पारा
अमरावती संभाग के सभी इलाकों में मौसम के बदलाव का चित्र रहा. अनेक जगहों से तेज हवा के साथ बारिश की खबरें मिल रही है. उसी प्रकार अमूमन सभी भागों में बूंदाबांदी का समाचार है. कुछ जगह तेज बरसात और तेज हवाओं के कारण छोटे- बडे नुकसान की खबरें मिल रही है. मौसम तज्ञ प्रा. अनिल बंड ने बताया कि अमरावती, अकोला, यवतमाल में अनेक स्थानों पर अगले दो दिनों तक किसी प्रकार का मौसम रह सकता है. उन्होंने पारे में 4 डिग्री का गोता का अंदाज व्यक्त किया.
* बोरगांव में काफी नुकसान, पेडों से गिरे आम
अकोला जिले के बोरगांव और परिसर में अप्रैल के पहले ही दिन तेज धूप की बजाय बदली छाई रही. कुछ भागों में बरसात से आम, संतरा और तरबूज के नुकसान का दावा किया गया है. किसानों ने यह भी बताया कि अचानक आयी बारिश से खेतों में काटकर रखे गये गेहूं और अन्य फसलों का भी नुकसान हुआ है.

Back to top button