मौसम ने फिर बदली करवट, पारा उंचा उठा
सात दिनों के दौरान तापमान में हुई दोगुनी वृध्दि
* 8.1 से 18 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान
* हवाओं के चलते हो रहा ठंड का अहसास
अमरावती/ दि. 24- विगत सप्ताह के दौरान अमरावती शहर सहित जिले में औसत न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस के स्तर तक जां पहुंचा था. जिसके चलते पूरे जिले में कडाके की ठंड का अहसास हो रहा था. वहीं धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान का स्तर उंचा उठना शुरू हुआ और अब शहर सहित जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के स्तर तक आ पहुंचा है. जिससे कडाके की ठंड का प्रमाण घट गया है. हालांकि हवा की रफ्तार के चलते अब भी कुछ हद तक वातावरण सर्द बना हुआ है और ठंडी का अहसास हो रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड ने बताया कि हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फवारी के चलते देश के उत्तरी राज्य में अब भी शीत लहर चल रही है. परंतु इसी समय बंगाल की खाडी में बने कम दबाब वाले पट्टे में उत्तर की ओर सेआनेवाली ठंडी हवाओं को महाराष्ट्र की ओर बढने से रोक रखा है. जिसके चलते विगत सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह ठंड का प्रमाण घटा है. यह स्थिति आगामी 4 से 5 दिनों तक बनी रहेगी तथा 1 जनवरी के बाद एक बार फिर कडाके की ठंड पड सकती है.
* 27 व 28 को हो सकती है बारिश
इसके साथ ही प्रा. अनिल बंड ने यह भी बताया कि इस समय मौसम में हुए बदलाव के चलते बदरीला वातावरण बना हुआ है और अगले एक दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. साथ ही 27 व 28 दिसंबर को बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओले भी बरस सकते हैं. जिसके चलते ठंड का प्रमाण एक बार फिर बढेगा.
* चिखलदरा में अब भी मौसम सर्द
हर ओर छाया है घना कोहरा
वहीं इस समय विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा क्षेत्र में मौसम काफी सर्द बना हुआ है और इस पर्वतीय अंचल में चहूंओर घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते इस परिसर में जगह-जगह पर दिन के समय भी अलावा जलते देखे जा रहे है. साथ ही अब क्रिसमस एवं नववर्ष की पूर्व संध्या का आनंद लेने के साथ ही ठंड का मजा लेने के लिए पर्यटकों की भीड चिखलदरा क्षेत्र में जुडती दिखाई दे रही है.