मौसम ने बदली करवट, दोपहर में अचानक तेज बारिश

41 डिग्री का पारा 34 तक लुढका

* सीजन के धंधों पर असर
* पश्चिम विदर्भ के अनेक हिस्से तर- बतर
अमरावती/ दि. 15- बारिश- गर्मी और गर्मी- बारिश का खेल पश्चिम विदर्भ में मई के तीसरे सप्ताह में भी चल रहा है. आज भी पश्चिम विदर्भ के अनेक भागों में एकाएक तेज धूप का मौसम तुरंत बदल गया और कई हिस्से तेज बरसात से तर- बतर हो गये. जिससे जहां सडक किनारे छोटे-मोटे धंधे करनेवालों में भागमभाग मची. तथापि लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. पारा लुढक कर 35 से नीचे आजाने की जानकारी मौसम तज्ञों ने दी. उल्लेखनीय है कि अमरावती के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनिल बंड ने गुरूवार तक बारिश का अनुमान व्यक्त किया था.
12 बजे धूप तेज, 1 बजे बदली बयार
अमरावती और परिसर में वैसे तो सबेरे से बदली का मौसम था. किंतु दोपहर 12 बजे के दौरान पारा चढा था. करीब 41 डिग्री पहुंचा था. अचानक 1 बजे मौसम ने काया पालट कर ली. आसमान बादलों से घिर आया. तेज हवाओं के साथ दोपहर डेढ बजे शुरू हुई बरसात पौन घंटे तक अनवरत रही. अधिकांश भागों में तेज बारिश का समाचार मिल रहा है. फिर भी दोपहर तक कहीं से अनहोनी की सूचना नहीं है.
अकोला और परिसर भीगा
गत रात अकोला शहर और परिसर में मौसम ने करवट बदल लोगों को गर्मी से तो राहत दे दी. किंतु बारिश और तेज हवाओं के बीच शहर के अधिकांश हिस्से की बत्ती गुल हो गई थी. बताते है कि डाबकी रोड पर पेड धराशाही होकर बडी बिजली लाइन पर गिर गया. जिससे वहां सारी रात आधा अकोला अंधियारे में डूबा रहा. अन्य भागों से भी बेमौसम बरसात की खबरे मिल रही है.
लुढका पारा, गर्मी से राहत
अमरावती के लोगों ने मौसम के बदलते मिजाज का अनुभव किया. दोपहर तक तेज धूप और गर्मी सहन कर रहे अमरावतीवाासियों को दोपहर डेढ बजे एकाएक बारिश ने भिगो दिया. उन्होंने देखा कि सभी ओर गरज चमक के साथ तेज बरसात हो रही है. पारा लुढककर 35 डिग्री से कम हो जाने से सभी ने राहत महसूस की. किंतु सडक किनारे धंधे करनेवाले हॉकर्स और सीजनल धंधे पर असर पडा. हॉकर्स की दौड धूप देखी गई. उन्हें अपना सामान असबाब की रक्षा करते देखा गया. लस्सी का मौसम बदलकर गरमागर्म चाय पकोडे का हो गया था.

Back to top button