अमरावती

अजीब हो चला है मौसम, कभी धूप तो कभी बारिश और ठंडी

वातावरण का स्वास्थ्य पर पड रहा विपरित असर

अमरावती / दि. 4– जिले में इस समय मौसम बडा अजीबो गरीब हो चला है. जिसके तहत कभी तेज धूप पड रही है तो कभी अचानक ही बारिश शुरू होकर ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम में आए दिन होनेवाले इस बदलाव का लोगों के स्वास्थ्य पर बेहद विपरित परिणाम पड रहा है और मौसमी बीमारियों से पीडित मरीजों की संख्या में अच्छी खासी वृध्दि हो रही है. विगत कुछ दिनों से सरकारी अस्पताल में सर्दी खासी और बुखार से पीडित रहनेवाले मरीज बडी संख्या में अपनी स्वास्थ्य जांच हेतु पहुंच रहे है. जिनमें छोटे बच्चों व बुुजुर्गो की संख्या सबसे अधिक होती है. ऐसे में इस आयुवर्ग के लोगों के स्वास्थ्य की ओर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी होता है.
बता दे कि जिले में कुछ दिन पहले बेमौसम बारिश होने के चलते वातावरण में अकस्मात ही बदलाव आ गया है. जिसके चलते दिन के समय धूप और बारिश वाला माहौल है, वही रात के समय कडाके की ठंड पड रही है. जिला सामान्य अस्पताल प्रशासन द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक विगत वर्ष की तुलना में इस बार मरीजों की संख्या काफी अधिक है.

* बारिश का कोई भरोसा नहीं
कुछ दिन पहले ही जिले में बडे पैमाने पर बेमौसम बारिश हुई. साथ ही जिले में बदरीला मौसम भी लगातार बना हुआ है और कभी भी बारिश शुरू होने का भी अंदेशा है, ऐसे में कहा जा सकता है कि किस वक्त बारिश शुरू हो जायेगी. इसका कोई भरोसा नहीं है.

* ठंड भी बढी
बारिश की वजह से वातावरण में काफी हद तक नमी बढ गई है. जिसके चलते ठंड का प्रमाण अचानक ही बडे पैमाने पर बढ गया है और शाम 5 बजे से ही ठंड महसूस होनी शुरू हो जाती है.

* जिला अस्पताल में किन मरीजों की भीड
– सर्दी
अचानक ठंड बढ जाने से छोटे बच्चों में सर्दी का प्रमाण काफी अधिक बढ गया है. जिला सामान्य अस्पताल में इस समय रोजाना 70 से 80 छोटे बच्चे इलाज व स्वास्थ्य जांच हेतु लाए जा रहे है.
-खांसी
सर्दी के साथ ही खांसी व बुखार के मरीज भी काफी हद तक बढ गये और रोजाना 120 से 150 मरीज खांसी की दवाई लेने हेतु सरकारी अस्पताल में पहुंच रहे है.
– वायरल फीवर
जिले के वातावरण में हुए बदलाव की वजह से वायरल फीवर के मरीजों की संख्या भी अच्छी खासी बढ गई है और ऐसे मरीज जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे है.

* गत वर्ष की तुलना में मरीज संख्या अधिक
जिला सामान्य अस्पताल में स्वास्थ्य जांच हेतु आनेवाले मरीजो ंकी संख्या गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष काफी अधिक है.
नि:शुल्क उपचार सुविधा के चलते सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु आनेवाले मरीजों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है.

मौसम में अचानक हुए बदलाव के चलते मरीजों की संख्या में अचानक वृध्दि हुई है. इर्विन अस्पताल की अलग- अलग ओपीडी में रोजाना 1 हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते है. दिन में विगत 8 दिनों के दौरान सर्दी खांसी व बुखार से पीडित मरीजों की संख्या सर्वाधिक है.
– डॉ. नरेंद्र सोलंके,
आरएमओ, इर्विन अस्पताल

Related Articles

Back to top button