अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ठंडी और गर्मी की लुकाछिपी खेल रहा मौसम

तापमान 2 डिग्री सेल्सीअस से नीचे लुढका

* दो दिन बाद पारे में आ सकता है उछाल
* रात व सुबह के वक्त ठंडी तथा दिन में गर्मी वाला माहौल
अमरावती/दि. 13 – विगत कुछ दिनों से मौसम काफी अजिबोगरीब हो गया है तथा वातावरण में एकतरह से लुकाछिपी का खेल चल रहा है. जिसके तहत जहां रात व सुबह के वक्त मौसम अच्छा-खासा सर्द महसूस हो रहा है. वहीं दोपहर के वक्त धूप के चटके लग रहे है तथा अच्छी-खासी गर्मी महसूस हो रही है. इस समय जहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सीअस के आसपास है, वहीं अधिकतम तापमान में 35 डिग्री सेल्सीअस के स्तर को पार कर लिया है. यद्यपि विगत दो दिनों से तापमान में करीब 2 डिग्रीस सेल्सीअस की गिरावट आई है. वहीं दो दिन बाद एक बार फिर उछाल आने की संभावना जताई जा रही है.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब उत्तर भारत में हिमवृष्टि होना बंद हो गई है. जिसके चलते हवा में ठंडक कम होकर मैदानी क्षेत्र की ओर सूखीं हवाएं बहने लगी है. जिसके परिणामस्वरुप विदर्भ क्षेत्र के आसपास के राज्यों में तापमान धीरे-धीरे उंचा उठने लगा है. साथ ही इस समय विदर्भ के आधे से अधिक जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सीअस के स्तर को पार कर गया है. जिसके तहत अमरावती में 35.6, अकोला 36.8, ब्रम्हपुरी 36.0, वर्धा में 35.9 व यवतमाल में 35.5 डिग्री सेल्सीअस तापमान दर्ज होने की जानकारी है. साथ ही साथ इन दिनों रात के समय न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि होती दिखाई दे रही है. जिसके तहत वाशिम में सर्वाधिक 22.2 व गोंदिया में 21.2 डिग्री सेल्सीअस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है.
उल्लेखनीय है कि, फरवरी माह में ही धूप अच्छी-खासी तडकने लगी है. वहीं अभी मार्च, अप्रैल तथा भीषण गर्मी पडनेवाला मई माह आना बाकी है. ग्लोबल वार्मिंग व वातावरण में होनेवाले बदलाव का असर इस बार निश्चित रुप से विदर्भवासियों की परीक्षा लेगा. यही वजह है कि, विगत कुछ दिनों से अब पंखे फुल स्पीड पर चलने लगे है तथा एसी का प्रयोग भी शुरु हो गया है. साथ ही गर्मी के लिए अनुकूल रहनेवाले वातावरण को देखते हुए अब कूलरों की साफसफाई भी शुरु हो गई है.

Back to top button