मौसम ने अचानक बदला मिजाज, कल शाम हुई बारिश ने दी राहत
पूरे दिन भीषण गर्मी ने किया था हलाकान

* आज विदर्भ के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना
अमरावती/दि.10-अंबानगरी वासियों को विगत कुछ दिनों से भीषण गर्मी से पसीने छूट रहे है. इन दिनों मौसम में अचानक परिवर्तन देखा जा रहा है. कल पूरे दिन 42 डिग्री पर तपने के बाद शाम को उस समय राहत मिली, जब अचानक बादलों ने शहर के आसमान को घेर लिया. देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जिसकी वजह से पिछले तीन दिनों से जारी भयंकर गर्मी से परेशान नागरिकों को काफी हद तक राहत मिली.
ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने अमरावती सहित विदर्भ में बारिश होने की संभावना पहले ही जतायी थी. वर्षा के कारण मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई संभावना सच हो गई. उल्लेखनीय है कि विगत 3-4 दिनों से अमरावती सहित विदर्भ के अधिकांश जिलों को अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा ही दर्ज किया जा रहा था. गर्मी और धूप की वजह से सुबह 10 बजे के बाद ही बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है. बुधवार को भी यही हालत थी. दिन भर अमरावती शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर रहा. लेकिन शाम को अचानक आसमान में बादलों के छाने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने से लोगों को तपती और झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम में यह बदलाव अगामी कुछ दिनों कर जारी रहेगा और उसके बाद फिर से गर्मी अपना असर दिखाएगी. बारिश के कारण बुधवार शाम को अमरावती का मौसम काफी सुहावना हो गया था.
इस बीच मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक प्रमुख निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसके पहले उत्तर-पश्चिम की ओर तथा 12 घंटे बाद उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने की संभावना है. इसके अलावा, गुरुवार को इसकी तीव्रता भी कम हो जाएगी, इसके साथ ही मध्य प्रदेश और एमपी में चक्रवाती हवाएं चलने की संभावना है, इसके साथ ही प्रा. अनिल बंड ने अगले तीन से चार दिनों तक विदर्भ में अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना व्यक्त की है.
* कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना
प्रा. अनिल बंड के अनुसार 10 अप्रैल को अमरावती, यवतमाल, वाशिम सहित पूर्वी विदर्भ के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 अप्रैल को यवतमाल, वाशिम सहित पूर्वी विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की वर्षा की संभावना है. 12 अप्रैल को पूर्वी विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
प्रमुख शहरों का तापमान
अकोला 43.7
अमरावती 42.0
भंडारा 39.0
बुलढाणा- 39.6
चंद्रपुर 42.2
गडचिरोली 40.2
गोंदिया 38.6
नागपुर 40.5
वर्धा 41.0
वाशिम 41.4
यवतमाल 41.4