अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अगले 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम

न्यूनतम व अधिकतम तापमान में आएगी कमी

* राज्य में शुष्क हवाओं की रफ्तार बढेगी
* ठंड का एक बार फिर बढेगा प्रमाण
अमरावती/दि.30 – अमरावती शहर व जिले सहित संभाग एवं राज्य के मौसम में अब एक बार फिर बडा बदलाव होने जा रहा है. विगत सप्ताह बना बेमौसम बारिश वाला मौसम अब लगभग खत्म हो गया है और असमान से बादल भी हट गये है. जिसके चलते अब एक बार फिर ठंड का जोर जमकर बढेगा. जिसके चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान का स्तर तेजी से घटेगा.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक विगत सप्ताह के दौरान राज्य में बदरीले वातावरण एवं बेमौसम बारिश के लिए पोषक स्थिति थी. साथ ही अरब सागर में बढी आर्द्रता के चलते राज्य में कई स्थानों पर तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. वहीं अब राज्य में आज से शुष्क हवाओं का जोर बढेगा और कुछ स्थानों पर हलकी बारिश होगी. चूंकि इस समय उत्तरी राज्यों में घने कोहरे व कडाके की ठंड वाला मौसम है. जिसका असर बदरीला मौसम हट जाने की वजह से राज्य में भी दिखाई देगा और विदर्भ सहित समूचे राज्य में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस से घटेगा. जिसके चलते नये साल की शुरुआत गुलाबी ठंड के साथ होगी. उल्लेखनीय है कि, इस समय राज्य में औसत अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व औसत न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान ही तापमान की स्थिति में बडा बदलाव दिखाई देने की पूरी संभावना बनी हुई है.

Back to top button