अतिवृष्टि के चलते ढह चुके कुओं की दुरुस्ती की जाए
विधायक देवेंंद्र भुयार ने की मंत्रालय की बैठक में मांग
मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१८ मोर्शी, वरुड तहसील में 2013-2014 से 2018-19 में अतिवृष्टि की वजह से मोशी, वरुड तहसील के किसानों के अनेकों कुएं ढह चुके थे. इन कुंओं से सिंचाई करने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड रहा था. इन कुंओं को महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार हमी योजना अंतर्गत दुरुस्त किए जाने की मांग विधायक देवेंद्र भुयार ने रोजगार हमी योजना मंत्री संदीपान भुमरे से मंत्रालय व्दारा आयोजित बैठक में की.
विधायक भुयार ने बताया कि, वरुड तहसील में अतिवृष्टि के चलते कुल 606 कुएं क्षतिग्रस्त हुए थे तथा मोर्शी तहसील में 304 कुएं ढह चुके हैे. दोनो ही तहसीलों के 910 कुएं महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार हमी योजना अंतर्गत दुरुस्ती किए जाने के संदर्भ में अनेक वर्षो से पंचायत समिति स्तर पर प्रस्ताव प्रलंबित है. किंतु जिला परिषद की लापरवाही व अधिकारियों की अनदेखी के चलते यह प्रस्ताव धूल खाते पडे हुए है. जिसमें तत्काल कुओं की दुरुस्ती की मांग विधायक भुयार ने रोजगार हमी योजना मंत्री संदीपान भुमरे से मंत्रालय की बैठक में की.