शहर के पश्चिमी क्षेत्र की डिपी के खुले तार दे रहे मौत को दावत
महावितरण की घोर लापरवाही, तत्काल ठिक करने की मांग
अमरावती/ दि.21 – शहर के मुस्लिम बहुल पश्चिम क्षेत्र में महावितरण की कई डिपियां खुली पडी है, जो खुलेआम मौत को दावत दे रही है. इस वजह से इससे पहले भी कई घटनाएं उजागर हो चुकी है. हाल ही में एक खुली डिपी के कारण करंट लगकर एक गाय की मौत हो गई. उसी तरह एक दिन पूर्व जी. एम. बनातवाला मार्ग वलगांव रोड, एसटी कॉलोनी परिसर में करंट लगने से गाय के बछडे की मौत हो गई थी. लोगों ने इस बारे में कई बार शिकायत की, मगर किसी तरह का लाभ नहीं हुआ, शायद महाविरतण किसी बडी दुर्घटना की राह देख रहा है, वक्त रहते अगर खुली डिपी ठिक नहीं की तो जनआंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी सलमान खान ने दी.
मुस्लिम बहुल क्षेत्र के रहमत नगर, लालखडी रोड, मुजफ्फर पुरा, ईदगाह कब्रस्तान आदि परिसर में कई डिपी खुली पडी है. मस्जिद के मुख्य मार्ग पर लगी डिपी खुली है. यहां से रोजाना कई नमाजी नमाज अदा करने के लिए जाते, छोटे बच्चे खेलते रहते है, उस डिपी से कभी भी करंट लगकर बडी दुर्घटना हो सकती है, इस बारे में महावितरण को कई बार शिकायत दी गई, मगर महावितरण की कुंभकर्णी नींद खुली ही नहीं. इस वजह से कुछ दिन पूर्व दो मजदूरों को उस डिपी से करंट लगा था. इसकी जानकारी महावितरण को दी गई. खुली डिपी के साथ ही लालखडी परिसर में बने कच्चे मकानों के उपर से झूलते हुए जिंदा बिजली के तार झूल रहे है. बारिश के दिन में परिसरवासियों को खतरा महसूस होता है, कभी भी हवाधुंद के चलते बिजली के तार टकराकर शार्टसर्कीट होेने के कारण बडा हादसा हो सकता है. वक्त रहते महावितरण ने इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाया तो, तीवे जन आंदोलन छेडेेंगे, ऐसी भी चेतावनी सलमान खान ने दी है.