अमरावतीमहाराष्ट्र

स्कूल ट्रीप पर जा रही बस का रिद्धपुर के पास अचानक निकला पहिया

चालक सतर्कता से बडा हादसा टला

* हादसों को रोकने ठोस कदम उठाने की जरूरत
अचलपुर/दि.17-महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एस.टी. महामंडल) की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई, जब स्कूली बच्चों से भरी बस का पहिया बीच रास्ते में निकल गया. यह घटना वरुड जा रही मुकेरीपुरा नगर परिषद उर्दू शाला, अचलपुर के बच्चों की ट्रिप के दौरान हुई जहां बस क्रमांक एमएच-40, एक्यू-6164 का ड्राइवर साइड का टायर अचानक रिद्धपुर के पास निकल गया. गनीमत रही कि चालक अतुल धाकडे की सतर्कता से बडा हादसा टल गया, अन्यथा दर्जनों बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी.इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में एस.टी. महामंडल की लापरवाही को लेकर जबरदस्त आक्रोश है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या हर बार बस चालकों और कर्मचारियों पर ही कार्रवाई होगी? महामंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय क्यों नहीं की जा रही ?
गौरतलब है कि इससे पहले भी चिखली के पास एक बस का टायर निकल गया था, जिसके बाद दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था. मगर अब जनता यह पूछ रही है कि परिवहन प्रमुख जीवन वानखेडे और वर्कशॉप इंजीनियर चोरमले की कोई जवाबदेही नहीं बनती ? क्या बसों की नियमित जांच नहीं की जा रही? यह सवाल नागरिक कर रहे है.
* बस चालक की सतर्कता
रिद्धपुर के पास अचानक टायर निकलने से बस में अफरा-तफरी मच गई, मगर चालक अतुल धाकडे ने सूझबूझ व सतर्कता दिखाते हुए बस को नियंत्रित कर लिया. उनकी इस तत्परता से बच्चों की जान बच गई, लेकिन यह घटना एक बडा सवाल खडा करती है. आखिर कब तक एस.टी. महामंडल की लापरवाही से यात्रियों की जान जोखिम में डाली जाती रहेगी ? भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है. स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि बसों की नियमित जांच हो और लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए. यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में इससे भी गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती है.

Back to top button