अमरावती

रफ्तार से चलने वाली एसटी बस का पहिया अचानक निकल गया

अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के सामने की घटना

अमरावती/ दि. 1 -मार्डी मार्ग से बोडणा गांव की ओर आनेवाली एसटी बस के सामने का बायी ओर का पहिया अचानक निकल गया. यह घटना अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के सामने सोमवार की सुबह घटी. किंतु चालक की समय सूचकता के अनुसार अनर्थ टल गया. यात्रा के लिए जानेवाले यात्रियों की बसें भी भंगार हो गई है. एसटी बस महामंडल बस की जांच किए बिना ही गाडियां भेज देते है. जिसके कारण एसटी बस रास्ते मेंं बंद पड जाती है. जिससे पता चलता है कि महामंडल की यात्रियों के लिए बस के संबंध में असुरक्षिता की भावना निर्माण हो गई है. अमरावती से 31 जुलाई की सुबह 6.45 के लगभग बोडणा गांव की ओर विद्यार्थी फेरी के लिए जानेवाली बस (एमएच 13 सीए 6860)का बायी तरफ का पहिया हब बेरिंग स्वीच गरम होकर फुट गया. संजोग से यह बस विद्यार्थियों की फेरी की रहने से इसमें एक भी यात्री नहीं था. इस दौरान यंत्र अभियंता धनाड ने इस संदर्भ में जांच करने के निर्देश बस डिपो प्रमुख को दिए है तथा दोषियों पर कार्रवाई करने की सूचना देने का मीडिया को बताया.

Back to top button