* सभी यात्री बाल-बाल बचे
टाकरखेडा शंभू/दि.29– सडक से दौड रही एसटी महामंडल की बस का टायर भ्रष्ट होने से बस का पहिया अचानक बाहर निकल गया. लेकिन बस चालक की सतर्कता से भारी अनर्थ टल गया. वायगांव-वलगांव के दौरान यह हादसा बुधवार को सुबह 11 बजे के दौरान हुआ. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. सभी यात्री बाल-बाल बच गए.
गौरतलब है कि, गत सप्ताह में शिवशाही बस पलटने से नांदगांव पेठ के पास दो यात्रियों की मृत्यु और 28 यात्री घायल हो गए थे. सुरक्षित और आरामदायक सफर के लिए भरोसेमंद मानी जानेवाली एसटी महामंडल की बस सेवा के दौरान एक सप्ताह के भीतर दो हादसे होना बडा आश्चर्य माना जा रहा है. एसटी बस सेवा लोगों के लिए जीवनवाहिनी मानी जाती है. नागरीक बडे भरोसे के साथ एसटी बस में सफर करते है. बुधवार को सुबह 11 बजे के दौरान वायगांव से वलगांव के दौरान एसटी बस क्रमांक एमएच 40-वाई-5012 का अचानक टायर भ्रष्ट हो गया और पहिया निकल गया. यह बस अमरावती से टाकरखेडा शंभू वाया रामा होते हुए अमरावती की तरफ जा रही थी. बस में करीबन 50 से अधिक यात्री सवार थे. पहिया निकलकर भागने की बात बस चालक के ध्यान में आते ही उसने बडी सावधानी के साथ बस को नियंत्रित किया और किसी तरह उसे रोकने में सफलता प्राप्त की. इस कारण भारी अनर्थ टल गया. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है. बस में शाला-महाविद्यालय के विद्यार्थी भी सवार थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने जांच के आदेश दिए है.