* कारागांव में राष्ट्रीय पोषण महिना कार्यक्रम, केंद्रीय संचार ब्युरो का उपक्रम
धारणी- दि. 9 परिवार की एक महिला बीमार होती है तो, पुरा परिवार बीमार हो जाता है. जिसके कारण सबसे पहले महिला और उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, इसके लिए संपूर्ण आहार बहुत जरुरी है, ऐसा प्रतिपादन धारणी के विधायक राजकुमार पटेल ने व्यक्त किया. केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रिय कार्यालय अमरावती की ओर आयोजित पोषण महिना-2022 अंतर्गत महिलाओं के लिए अनाज इस विषय पर तहसील के ग्रामपंचायत कारा में आयोजित विशेष जनसंवाद कार्यक्रम में वे बोल रहे थे.
इसमें आगे विधायक पटेल ने कहा कि, केंद्र सरकार व्दारा की जा रही जनजागृति कार्यक्रम के माध्यम से जो जानकारी मिलती है, वह प्रत्यक्ष कृति में लाना चाहिए, गर्भवती महिला के लिए उचित आहार का महत्व भी उन्हें बताया. अमरावती जिला परिषद के महिला व बालकल्याण के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलाश घोडके ने महिला को भोजन के साथ स्वच्छता का महत्व समझाकर बताया. घर में दादा-दादी या माता-पिता बच्चों को हाथ साफ न करवाते हुए गंदे हाथों से भोजन करवाते है, जिसके कारण कई बीमारियां लौटती है. प्रसन्न मन से भोजन बनाकर ग्रहण करे, ऐसी सलाह उन्होंने इस समय दी. घातखेड कृषि विज्ञान केंद्र के गृह विज्ञान विभाग प्रमुख डॉ. प्रणिता कडू ने अपने मार्गदर्शन में उपस्थित महिलाओं को उनके रसोईघर में उपलब्ध साग सब्जी, अनाज होने वाले लाभ व पोष्टीक आहार की पूरी जानकारी दी. घर के खानपान के गलत आदत जैसे पोहे, मसालेदार अनाज खाने के बाद तत्काल चाय पीने, तम्बाखु जैसे घातक पदार्थ का सेवन करने से ही कुपोषण बढने मेें सहायता मिलती है. स्तनपान कराने वाली माता को पोषक आहार के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपारिक नृत्य व पोषण रैली व्दारा की गई. कार्यक्रम में सुदृढ बालक, रंगोली, पाककला, प्रश्न मंजुषा प्रतियोगिता ली गई और विजेताओं पुरस्कार प्रदान किया गया. यहां के सरपंच श्यामलाल जम्बु के सरपंच रुम्का, महेश पाटील, गुटविकास अधिकारी, नांदूरी, जांबु, ओट, मालुर व सोसोखेडा के 350 से अधिक महिलाए, आंगनवाडी सेविकाएं, आशा वर्कर व लडकिया उपस्थित थी. प्रास्ताविक क्षेत्रिय प्रचार अधिकारी इंद्रवदन सिंह ने किया. संचालन योगेश मालवीय और आभार एकात्मिक बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारी अनिल चव्हाण ने माना.