पति व उसके प्रेमिका को पत्नी व दो सालों ने चाकू मारकर किया घायल

पत्नी को छोडकर प्रेमिका के साथ अलग रह रहा था पति

अमरावती/दि.14 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सैयद अजीम उर्फ अज्जू सैयद सालार (38, बिच्छू टेकडी) सहित उसके साथ रिलेशनशिप में रहनेवाली महिला को सैयद अजीम की पत्नी ने अपने दो भाईयों के साथ मिलकर चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. इस मामले की शिकायत मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने सैयद अजीम के दोनों सालों शेख हारुण शेख हसन (34) व शेख सलमान शेख हसन (32) को गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सैयद अजीम उर्फ अज्जू विगत कुछ समय से दूसरे समाज से वास्ता रखनेवाली एक महिला के साथ रिलेशनशिप में था. जिसके चलते वह अपना घर छोडकर उक्त महिला के साथ फ्रेजरपुरा परिसर में रहा करता था. इस बात को लेकर सैयद अजीम व उसकी पत्नी में अक्सर ही झगडा हुआ करता था. इसी के तहत कल सुबह सैयद अजीम की पत्नी अपने दो भाईयों को साथ लेकर फ्रेजरपुरा स्थित सैयद अजीम व उसकी प्रेमिका के घर पहुंची, जहां पर दोनों पक्षों के बीच जमकर गालीगलौच हुई. वहीं दोपहर के बाद शाम होते-होते यह झगडा काफी अधिक बढ गया. जिसके चलते सैयद अजीम के दोनों सालों ने सैयद अजीम सहित उसके साथ रिलेशनशिप में रहनेवाली महिला के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी और उन दोनों पर चाकू से वार करते हुए उन्हें घायल कर दिया. पश्चात सैयद अजीम की पत्नी व दोनों साले मौके से भाग निकले. जिसके बाद सैयद अजीम व हमले में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही मामले की शिकायत फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने शेख हारुण शेख हसन व शेख सलमान शेख हसन नामक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच-पडताल करनी शुरु की है.

Back to top button