अमरावती

पुणे के आकाश माने बने राज्यस्तरीय कुश्ती के विजेता

वाशिम के विजय शिंदे विदर्भ श्री शिव केसरी

* श्री शिव केसरी कुश्ती स्पर्धा 2023 का हुआ समापन
* राज्यस्तरीय स्पर्धा में हुए 150 पहलवान शामिल
अमरावती/दि.21 – स्थानीय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, नमो बहुद्देशीय संस्था और अंबापेठ स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से महाशिवरात्रि और शिव जयंती के अवसर पर अंबापेठ स्पोर्ट्स क्लब के प्रांगण पर 18 व 19 फरवरी को राज्यस्तरीय श्री शिव केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में पुणे के आकाश माने ने राज्य स्तरीय श्री शिव केसरी और वाशिम के विजय शिंदे ने विदर्भस्तरीय केसरी का खिताब जीता.
गत रोज इस स्पर्धा में शानदार समापन हुआ. इस मौके पर मंच पर पूर्व विदर्भ केसरी डॉ. संजय तिरथकर, एड. प्रशांत देशपांडे, डीसीपी विक्रम साली, भास्करराव टोम्पे, अविनाश रघताते, डॉ. राजेश जयपुरकर, पूर्व पार्षद चेतन पवार, पूर्व पार्षद मनीष जोशी, डॉ. विजय टोम्पे, खेलो इंडिया के प्रशिक्षक जितेंद्र भुयार, करण डेंडवाल, बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगले, संतोष चावरे, फिरोज खान, नितिन कदम, प्रशांत डेंडुले, मोहन जाधव और नमो बहुउद्देशीय संगठन के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विजेता पहलवानों को गदा, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया.
दो दिवसीय श्री शिव केसरी कुश्ती स्पर्धा को राज्य भर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. इस कुश्ती स्पर्धा में विदर्भ सहित राज्य के 150 पहलवानों ने भाग लिया. विभिन्न भार वर्ग में पहलवानों ने अपने युद्ध कौशल का परिचय देते हुए श्री शिव केसरी कुश्ती का खिताब अपने नाम किया. अंतरराष्ट्रीय रेफरी डॉ. रणवीर सिंह राहल, विदर्भ के प्रसिद्ध रेफरी रामदास वाडीचर, कुणाल वाडीचर और विदर्भ के प्रसिद्ध कुश्ती कमेंटेटर रोहित बोकडे, सुबैद भगडकर, रूपेथ तीर्थकर, जितेंद्र भुयार, राहुल बागड़े, समीर देशमुख, रहित बाकड़े ने सफलतापूर्वक जिम्मेदारी निभाई.
स्पर्धा को यशस्वी बनाने के लिये नमो बहुद्देशीय संस्था के करण डेंडवाल, राहुल बागड़े, समीर डेंगरे, त्रिदेव डेंडवाल, रोहित बाकरे, दिलीप इटंकर, रोहित बाकरे, विशाल बाने, राम अहेरवार, साहिल सरवन, गेलू परडीकर, दादू जांभुलकर और हमारे बहुउद्देश्यीय संगठन के सभी अधिकारी और मित्र कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक प्रयास किया.

* राज्य स्तरीय श्री शिव केसरी (70 से 125 भार वर्ग)
विजेता – आकाश माने (पुणे), उपविजेता – अर्जुन काले (सोलापूर)
* विदर्भ स्तर श्री शिव केसरी : (70 से 125 भार वर्ग)
विजेता – विजय शिंदे (वाशिम), उपविजेता – अब्दुल सहल (अमरावती)
* 55 ते 60 वजन गट :
विजेता – प्रदीप यादव (अमरावती), उपविजेता – संजय माहोरे (नागपुर)
* 60 ते 65 वजन गट :
विजेता – अनुज सारवान (अमरावती), उपविजेता – सचिन तोडकर (अमरावती)
* 65 ते 70 वजन गट :
विजेता – गोविंद कपाटे (अमरावती), उपविजेता – गोपाल गोहत्रे (वाशिम)
बॉक्स
* श्री शिव केसरी विदर्भस्तरीय कुमार गट
* 30 ते 35 वजन गट
विजेता – स्वानंद व्यवहारे (अमरावती), उपविजेता – रोहन बोंबले (अमरावती)
* 35 ते 40 वजन गट :
विजेता – ओम पारवे (अमरावती), उपविजेता – शेख सोहेल (अमरावती)
* 40 ते 45 वजन गट :
विजेता – विजय चतुर (अमरावती), उपविजेता – वेदांत वासेवाय (अमरावती)
* 54 ते 50 वजन गट :
विजेता – ज्ञानेश्वर गव्हाले (अमरावती), उपविजेता – अनिल दलवे (अमरावती)
* 50 ते 55 वजन गट :
विजेता – प्रथमेश कुलमेथे (अमरावती), उपविजेता – शेख अफजान (दर्यापुर)

Back to top button