अमरावती/ दि.4– स्व.राजीव सातव की स्मृति में चिखलदरा शहर में विदर्भस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन हाल ही में किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडियों की सुप्त कलाओं को बढावा देने के लिए यह आयोजन किया गया.
नगरपंचायत के मैदान पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में 11 जिलों से 27 टीमों के 400 लडके-लडकियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में 27 टीमों के सहभाग लेने से यह क्रिकेट सभी के लिए पसंदीदा बन गया है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पप्पू पाटील के हस्ते किया गया. उद्घाटन में उन्होंने कहा कि युवाओं ने मैदानी खेलों को प्राथमिकता देनी चाहिए. बल्कि जिला परिषद सदस्य प्रकाश साबले ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों के लिए भी यह काफी अच्छा उपक्रम है. उद्घाटन व पुरस्कार वितरण समोराह में वसी उल्लाखान, अजय हिवरकर, आयोजक प्रकाश साबले, भास्कर हरमकर, श्रीकृष्ण सगणे, राजेश मांगलेकर, प्रियंका महल्ले, राजकुमार कैथवास, नितीन भटकर आदि मौजूद थे.
इस तीन दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा में विदर्भ की सिनिअर क्रिकेट टीम बुलढाणा से लडकों की टीम विजयी रही. जबकि अमरावती की टीम उपविजेता रही. वहीं लडकियों की टीम में चंद्रपुर की टीम विजेता और वाशिम की टीम उपविजेता रही. समापन अवसर पर थानेदार वाडिये, अब्दुल भाई, पीएसआई सुनील, रुपनाथ उपस्थित थे.
कार्यक्रम के सफलतार्थ राहुल तायडे, ऐनूला खान, प्रशांत सोयगीवकर, राजेंद्र सौदागर, गोपाल महल्ले, दत्तात्रय किटुकले, श्रीकृष्ण सगणे, मिलिंद वंजारी, शशि बोंडे, उमेश वाकोडे, सुनील भगत अक्षय साबले, कार्तिक देशमुख ने प्रयास किये.