एक दाणी शंकरपट में सोनपापडी-सरकार, देवा-तेजा की विजयी दौड प्रारंभ
तलेगांव दशासर के विदर्भ केसरी पट मैदान पर भव्य उद्घाटन
तलेगांव दशासर/दि. 17 – यहां आयोजित शंकरपट में ‘ब’ गट पहले नंबर के लिए बारुद-जुल्फी नामक बैलजोडी ने आगेकूच शुरु की है. 11.5 सेकंड में उन्होंने नियोजित दूरी पूर्ण की.
शंकरपट में गुरुवार को एक दाणी शंकरपट की स्पर्धा हुई. इसमें किस्मत-कान्हा ने 11.18 सेकंड, सोनपापडी-सरकार ने 11.46 सेकंड, सुलतान-देवा ने 11.33 सेकंड, बच्चू-केसरी ने 11.40 सेकंड समय दर्ज करते हुए आगेकूच कायम रखी है. ‘अ’ गट में देवा-तेजा ने 11.14 सेकंड, गोविंदा-मिसाइल ने 10.27 सेकंड का समय दर्ज करते हुए जीत की तरफ आगेकूच की है. शंकरपट की गुरुवार को सुबह 9 बजे शुरुआत हुई. ‘अ’ गट में गत वर्ष मैदान में रही जोडीयों को उतारा जाता है. जबकि ‘ब’ गट में नए बछडे, बैल दौडाए जाते है. तलेगांव दशासर के शंकरपट में महिलाओं का शंकरपट विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है. इसमें बैलजोडी हाकनेवाले सहित अंपायर, आयोजक आदि महत्व के व्यक्ति भी महिला ही रहती है.
* मैदान के लिए 11 लाख रुपए मंजूर
150 वर्ष की परंपरा वाले इस शंकरपट में बिजली की बडी समस्या थी. हर वर्ष बिजली का प्रश्न निर्माण होता था. अन्य स्थानों से भी कामचलाऊ बिजली लेना पडता था. लेकिन इस बार विधायक प्रताप अडसड ने खुद ध्यान देते हुए 11 लाख रुयए जिला नियोजन समिति की तरफ से मंजूर करवा लिए. इस कारण यहां नियमित बिजली आपूर्ति यात्रा में शामिल दुकानदारों को मिल रही है. इस कारण दुकानदारों को राहत मिली है.
* पट के अनुदान के लिए प्रयास
पट में दौडनेवाली बैलजोडी का संगोपन बैलजोडी चलानेवालों का बीमा संरक्षण तथा संबंधित किसानों को अनुदान मिलने के लिए शासन के पास प्रयास किए जाएंगे, ऐसा विधायक प्रताप अडसड ने कहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद रामदास तडस ने की. मनोज डाहाके, पंकज गायकवाड, नरेंद्र रामावत, रवि चुटे, कृषक सुधार मंडल के अध्यक्ष शिवाजी देशमुख, भूपेंद्र निंबालकर, सचिव आनंद देशमुख उपस्थित थे.