अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला ने खा ली चीटीं मारने की दवा

हुई मौत, सबा नगर की घटना

अमरावती /दि.9– सबा नगर सुन्नी मस्जिद के पास रहने वाली 35 साल की महिला ने अपनी दवाई समझकर गलती से चीटीं मारने के विषैले रसायन का सेवन कर लिया. जिससे उसकी जान चली गई. मृतका का नाम समिना परवीन वहाबोद्दीन बताया गया है. पुलिस को दी जानकारी के अनुसार समीना का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. उसका उपचार चल रहा था. डॉ. राठी उसका उपचार कर रहे थे. उसने रविवार को गलती से चीटीं मारने की दवा खा ली. उसे लेकर आसपडोस के लोग निजी अस्पताल दौडे. किंतु बचाये न जा सका.
नागपुरी गुट पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत अकस्मात मृत्यु का केस दर्ज किया है.

Back to top button