अमरावतीविदर्भ

मेलघाट की महिला ने तोडा इर्विन अस्पताल में दम

तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं थम रही माता मृत्यु

अमरावती/दि.८ – समीपस्थ चिखलदरा तहसील के चुर्णी गांव निवासी एक महिला की गत रोज स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में मौत हो गयी. इस महिला को प्रसूति हेतु पहले जिला स्त्री अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां पर सीझेरियन के जरिये इस महिला की प्रसूति हुई. पश्चात सेप्टीसीमिया हो जाने के चलते उसे इर्विन अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर उसने इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर दम तोड दिया. ऐसे में कहा जा सकता है कि, मेलघाट में तमाम प्रयासों के बावजूद माता मृत्यु की घटनाएं रूक नहीं पा रही.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चिखलदरा तहसील के चुर्णी गांव निवासी सुनिता का विवाह अचलपुर तहसील के मल्हारा गांव निवासी सुनील पानसे के साथ हुआ था. पश्चात गर्भवति होने पर वह प्रसूति के लिए अपनी मां के पास चुर्णी गांव लौटी और गर्भधारणा काल पूरा होने पर प्रसवपीडा शुरू होने के बाद उसे गांव के ही ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर उसकी स्थिति qचताजनक हो जाने के चलते डॉक्टरों ने उसे २९ अगस्त को अमरावती के डफरीन अस्पताल में रेफर किया और डफरीन अस्पताल में २ सितंबर को इस महिला का सीझेरियन ऑपरेशन करते हुए उसकी प्रसूति करवायी गयी. लेकिन इसके बाद इस महिला को सांस लेने में दिक्कते होने लगी और उसे ऑक्सिजन लगाया जाना जरूरी था. जिसके चलते इस महिला को तुरंत ही इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया गया. qकतु सोमवार की दोपहर २ बजे जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान इस महिला की मौत हो गयी.

Related Articles

Back to top button