अमरावती

महिला को अब तक नहीं मिला बिजली कनेक्शन

महावितरण कर रही गुमराह

अमरावती/दि.11 – महावितरण की ओर से डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की 130वीं जयंती निमित्त आगामी 6 दिसंबर तक डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत बिजली कनेक्शन के लिए अर्जी देने वाली फे्रजरपुरा क्षेत्र की विधवा महिला को अब तक कनेक्शन जोडकर नहीं दिया गया है. जिसके चलते महिला को अब अंधेरे में ही गुजर बसर करना पड रहा है.
यहां बता दें कि भारतरत्न डॉ.बाबासाहब आबेडकर की 130वीं जयंती के निमित्त महावितरण की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को 500 रुपयों में 15 दिनों के भीतर बिजली कनेक्शन जोडकर देने के लिए डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत फे्रजरपुरा में रहने वाले विधवा महिला ने बीते 3 जून को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन 5 महिनों का अवधि बीतने के बावजूद भी बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है. इस बारे में पूछताछ करने पर महिला को महावितरण कर्मचारी गुमराह कर रहे है. इसलिए इस ओर योग्य रुप से ध्यान देकर विधवा महिला के घर पर बिजली कनेक्शन जोडकर देने की मांग रुपेश पानेकर ने की है.

Back to top button