घरकुल के लिए म्हाडा को नहीं मिल रहे लाभार्थी
अमरावती, अकोला, बुलढाणा में योजना को प्रतिसाद नहीं
अमरावती/ दि.26 – म्हाडा की ओर से चलायी जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के घरकुलों को लाभार्थी देखना भी पसंद नहीं कर रहे जिसमें म्हाडा की घरकुल योजना को अमरावती, अकोला व बुलढाणा शहर में लाभार्थियों व्दारा प्रतिसाद नहीं दिया जा रहा. म्हाडा ने रोस्टर कायम रख फस्ट कम फस्ट सर्वे प्रणाली निहाय घरकुल दिए जाने की योजना तैयार की थी. किंतु इस योजना को कितना प्रतिसाद मिला यह संशोधन का विषय है.
म्हाडा के अमरावती प्रादेशिक कार्यालय की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 3 चलायी जा रही है. अमरावती, अकोला यहां 674, शिवनी में 255 व बुलढाणा में 268 घरकुल तैयार है. 330 चौरस फुट के घरकुल के लिए लाभार्थियों से आवेदन मंगवाए गए. जिसमें बुलढाणा से 135 व अकोला से 110 व अमरावती के सिर्फ 44 लाभार्थियों ने ही आवेदन किए. कुल घरकुलों की संख्या की तुलना में म्हाडा को मात्र 24 फीसदी प्रतिसाद प्राप्त हुआ है.
लाभार्थी योजना का लाभ लें
म्हाडा की घरकुल योजना को प्रतिसाद मिले इसके लिए नई आकर्षक योजना के लिए प्रयास किए गए है. घरकुलों के दाम कम किए जाने पर अब घरकुल के दाम 8 लाख रुपए तक होंगे जिसमें लाभार्थी इस योजना का लाभ ले.
– अतुल खोडे, व्यवस्थापक म्हाडा