अमरावतीविदर्भ

महिला को जोरजबर्दस्ती गर्भपात कराया

गणेशनगर अंजनगांव सुर्जी की घटना

अंजनगांव सुर्जी/दि.७ – विवाह का प्रलोभन देकर युवती को गर्भवती बनाने के बाद उसकी इच्छा के खिलाफ गर्भपात कराया. यह घटना अंजनगांव सुर्जी के गणेश नगर बालाजी प्लॉट परिसर में घटी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. रितेश हरिदास लोले (३०, चौसाला) यह दफा ३१३, ३७६ के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. २५ वर्षीय युवती ने अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार रितेश ने युवती के साथ दोस्ती करने के बाद उसे विवाह का प्रलोभन देते हुए शारीरिक संबंध स्थापित किये. जिससे वह गर्भवती हो गई. इसके बाद युवती की इच्छा के खिलाफ उसका गर्भपात कराया. पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button