अमरावती

ग्राहक बनकर आयी महिला ने चुराए 60 हजार के गहने

सराफा बाजार की घटना, अपराध दर्ज

अमरावती/ दि.18 – खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के सराफा बाजार स्थित एपी सिल्वर ज्वेलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर एक महिला ने 60 हजार रुपए कीमत के गहने चुरा लिये. यह घटना गुरुवार 16 फरवरी की शाम उजागर हुई. इस मामले में खोलापुरी गेट पुलिस ने उस चोर महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
सराफा बाजार स्थित एपी सिल्वर ज्वेलर्स में गुरुवार की दोपहर करीब 50 वर्षीय एक महिला आयी. उसने दुकान के कर्मचारी से सोने का मंगलसूत्र व अन्य गहने दिखाने का कहा. इसपर कर्मचारी ने महिला को कुछ सोने के मंगलसूत्र दिखाए. गहने देखने के बाद कुछ देर पश्चात महिला ने कहा कि, इसमें से मुझे कोई पसंद नहीं, ऐसा कहकर महिला वहां से निकल गई. वह दुकान से बाहर निकलते ही इस परिसर में गठाई का काम करने वाले एक व्यक्ति ने दुकान के कर्मचारी को बताया कि, उस महिला पर ध्यान रख, उसी समय उसने मालिक को जाकर बताया, तब उन्होंने दुकान के सोने के मंगलूसत्र देखे. उस समय एक 13 ग्राम वजन का मंगलसूत्र कम दिखाई दिया. ग्राहक बनकर आयी उस महिला ने 60 हजार रुपए कीमत का 13 ग्राम वजन का सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया, ऐसी शिकायत अर्पित सुनील गोयनका (33) ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दी. पुलिस ने अज्ञात चोर महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Back to top button