हादसे में मृत महिला की अब तक शिनाख्त नहीं
अमरावती /दि.16– मंगलवार की शाम अंजनगांव सुर्जी मार्ग पर वेअर हाऊस के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में आने से एक महिला की मृत्यु हो गई. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपना वाहन लेकर भाग गया. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है.
जानकारी के मुताबिक अंजनगांव सुर्जी मार्ग पर स्थित एक वेअर हाऊस के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रुप से घायल होने की जानकारी परतवाडा पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने इस जख्मी महिला को उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. मृतक महिला की आयु 50 वर्ष बताई जाती है. इस महिला ने भुरे रंग की साडी, हरे रंग का पेटीकोट तथा स्वेटर पहना हुआ था. पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फूटेज भी देखे. लेकिन आरोपी वाहन चालक का पता नहीं चल पाया. महिला की शिनाख्त के लिए नागरिकों से सहयोग करने का आवाहन किया गया है.