अमरावतीमहाराष्ट्र

अहिल्या देवी होलकर का कर्तृत्व बहुआयामी

विधायक खोडके ने दिखाई बाइक रैली को झंडी

* अहिल्या महिला परिषद और प्रबोधन मंच का आयोजन

अमरावती/दि.31-पुण्य श्लोक अहिल्या देवी होलकर उचित न्याय दान के लिए प्रसिध्द थी. भारत भर में अनेक मंदिर और नदी किनारे घाट का निर्माण करवाया. लोगों को रोजगार देने आद्योगिक नीति बनाई. उनका कर्तृत्व बहुआयामी था. इस आशय के गौरवोद्गार विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किए. वे अहिल्या महिला परिषद और प्रबोधन मंच द्बारा आयोजित जयंती समारोह में बोल रही थी. श्रीमती खोडके ने शहर में निकाली गई भव्य बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नवसारी मार्ग के होलकर चौक पर विन्रम अभिवादन समारोह आयोजित   किया गया था. इस समय महिला और पुरूष बंधु भगिनी ने पीले रंग के पारंपरिक वस्त्र धारण कर सिर पर पीली पगडी भी धारण की थी.

बाइक रैली में विद्युत नगर, कठोरा नाका चौक, पंचवटी चौक से इर्विन चौक पहुुंचकर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का अभिवादन किया. संचालन राजू डांगे और आभार प्रदर्शन नीता टेकाडे ने किया. इस समय पूर्व मंत्री सुरेंद्र भुयार, एड. दिलीपराव एडतकर, गोविंद कासट, अशोकराव लव्हाले, ज्ञानेश्वर ढोमणे, राजेंद्र म्हस्के, काशिनाथ फुटाणे, राजू डांगे, दमयंती उमेकर, जयश्री शहाकार, शारदा ढवले, सुजाता नवले, साधना म्हस्के, काशिनाथ फुटाणे, संगीता साव, प्रेमा लव्हाले, नंदा चाफले, प्रणिता कोल्हे, शोभा कालमेघ, योगिता गोहत्रे, वंदना डागे, वंदना गायनर, लीना नवले, वंदना एडतकर, आशा धवने, डॉ. गायत्री बनकर, प्रतिभा उमेकर, प्रा् नंदा चारथल, सरोज अवघड, डॉ. प्रा. माया गंधे, माधुरी ढवले, नामदेव खैरकर, महादेव रोकडे, प्रदीप कोल्हे, सचिन शहाकार, प्रकाश वाढे, डॉ. बाबुराव नवले, अविनाश बोबडे, ज्ञानेश्वर फुटाणे, सदाशिव गाढेकर, डॉ. सुधाकरराव कालमेघ, चंद्रशेखर टेकाडे, सुधाकर महल्ल, जानकीराम वसतकर, सुनील निंघोट, शंकरराव ढवले, अमित महात्मे, राजेश शहाकार आदि सहित अहिल्या महिला परिषद व महारानी अहिल्यादेवी समाज प्रबोधन मंच शाखा- अमरावती के सभी पदाधिकारी व सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

 

 

Related Articles

Back to top button