अमरावती

अनंतश्री सुखरामजी ट्रस्ट का कार्य सराहनीय : विधायक राणा

नि:शुल्क शिविर का ११५३ दमा रोगियों ने लिया लाभ

अमरावती / दि. २४- अनंतश्री सुखरामजी ट्रस्ट का कार्य सराहनीय है, यह बात विधायक रवि राणा ने कही. उन्होंने कहा कि, वे इस संस्था से कई वर्षों से जुडे है. मातृसंस्था रामधाम रामचौकी भी दोबारा जा चुके है एवं श्री सतगुरुजी महाराज के दर्शन व आशीर्वाद लिया है. इस सेवाभावी संस्था को भविष्य में सेवा कार्य के लिए किसी भी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे. अनंतश्री सुखरामजी ट्रस्ट राम धाम रामचौकी बिराई, जोधपुर राजस्थान के महंत सतगुरु स्वामी सुंदरदास महाराज के कृपा आदेश से एवं पुर्नवसु फार्मासी हैद्राबाद के आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुरेंद्र शर्मा के सहयोग से स्थानीय शाखा श्री युक्तेश्वरजी महाराज भवन, शिलांगण रोड द्वारा दमे की दवा का नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. ट्रस्ट की ओर से साल में दो बार दमे की दवा का नि:शुल्क वितरण किया जाता है. कोजागिरी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस शिविर का करीब ११५३ दमा रोगियों ने लाभ उठाया. दवा वितरण कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में विधायक राणा तथा प्रमुख अतिथि के रूप में रामप्रकाश वर्मा, शोभा झंवर, नरेश तिवारी, मंजुषा कासट मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा.मुकेश तिवारी ने किया. इस अवसर पर हेमंत झंवर, प्रमोद वर्मा, विनोद पंचारिया एवं विनोद इंदोरिया ने अतिथियों का स्वागत किया. शिविर को सफल बनाने के लिए श्रीकांत शर्मा, किशोर पंचारिया, रामदयाल भुतडा, चेतन कासट, प्रशांत मंत्री, मनोज तिवारी, अखिल कासट, प्रेम पंचारिया, हरेंद्र तिवारी, बुधवनी झंवर, मंदीत तिवारी, सुमेर तिवारी, रेखा कासट, किरण राठी, सीमा पंचारिया, शील शर्मा, चंदा इंदोरिया, आरती तिवारी, राजश्री शर्मा, निर्मला झंवर, कविता पंचारिया, लता तिवारी, पूजा शर्मा, ऊषा वर्मा, सविता कासट ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button