अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

खेल के माध्यम से सक्षम नागरिक निर्माण का कार्य सराहनीय

भटकर ने राज्यस्तरीय फुटबॉल चषक स्पर्धा का किया उद्घाटन

* सिद्धार्थ क्रीडा मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.2– फुटबॉल खेल के माध्यम से एक सक्षम भारतीय नागरिक का निर्माण करने का सिद्धार्थ क्रीडा मंडल का कार्य सराहनीय है, यह बात उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर ने कही. 1 जनवरी को भीमा कोरेगाव शौर्य दिन निमित्त भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की स्मृति में सिद्धार्थ क्रीडा मंडल फ्रेजरपुरा में 1 से 7 जनवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय फुटबॉल चषक स्पर्धा का उद्घाटन सोमवार को अनिल भटकर के हाथों हुआ. इस उद्घाटन समारोह में वे बोल रहे थे.

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के वित्त व लेखा अधिकारी डॉ.नितिन कोली, पूर्व क्रीडा अधिकारी अशोक खंडारे, तक्षशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.कमलाकर पायस, फुटबॉल खिलाडी हरिहर मिश्रा, रिपाइं आठवले गुट के शहर अध्यक्ष गुड्डू इंगले, वंचित बहुजन आघाडी के युवक आघाडी शहर अध्यक्ष सुरेश तायडे, सिद्धार्थ क्रीडा मंडल के अध्यक्ष सुदाम बोरकर, पत्रकार नयन मोंढे उपस्थित थे. उद्घाटन के पश्चात उपविभागीय अधिकारी भटकर ने खिलाडियों से परिचय किया. कार्यक्रम का संचालन मुख्य आयोजक सिद्धार्थ क्रीडा मंडल के अध्यक्ष सुदाम बोरकर ने किया. स्पर्धा को सफल बनाने नागोराव मेश्राम, अरूण मेश्राम, प्रकाश मेश्राम, सुदर्शन सहारे, सागर भजवगरे, निखिल शहारे, हरिष चौधरी, केतन वंजारी, अजय रामटेके, रोशन गेडाम, विजय बोरकर, रोहित मेश्राम, संकेत गवली, लोकेश कावले, हर्ष इंगोले, सम्यक चिंचखेडे, साहिल सवईकर, भूषण गेडाम, अनूज बोरकर, रोहन राउत, ऋतिक सूर्यवंशी सहयोग दे रहे है.

* इन टीमों का समावेश
राज्यस्तरीय फुटबॉल चषक स्पर्धा में अकोला एएफसी, भुसावल युनायटेड, बुलढाणा, बर्‍हाणपुर (मध्यप्रदेश), नागपुर बॅडल स्पोर्ट अकॅडमी, नंदुरबार एफसी, चंद्रपुर, एसआरपीएफ पुणे रेस, आयएफएफसी चणकापुर (नागपुर), वर्धा क्रांति, वाशिम, हिंगोली, वसमत की टीमें सहभागी होगी. तथा अमरावती जिले के एएफसी, एएफए, रॉकी, रेसिडेन्सी, मिलान, स्पोर्ट, एयुएफसी (ए), एयुएफए (बि), इंडिपेंडेंट अकॅडमी, मास्टर, पंचमुखी, सिद्धार्थ (ए), सिद्धार्थ (बी) ऐसी कुल 26 टीम ने स्पर्धा में हिस्सा लिया है.

Related Articles

Back to top button