अमरावतीमुख्य समाचार

सफाई ठेकेदारों का काम कचरा इकट्ठा करना, उठाकर ले जाने का काम दूसरी एजेंसी का

मनपा साफ सफाई ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय माहुरकर का कहना

अमरावती/दि.11- अमरावती मनपा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जगह-जगह कचरों के ढेर लगे हुए हैं. इस संबंध में मनपा साफसफाई ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय माहुरकर से अमरावती मंडल ने बातचीत की, तब उन्होंने बताया कि सफाई ठेकेदारों का काम संपूर्ण प्रभाग का कचरा जमा करना है. खुले प्लॉट में कचरा जमा करने के बाद उसे उठाकर ले जाने का काम दूसरी एजेंसी का है.
मनपा सफाई ठेकेदार एसोसिशन के अध्यक्ष संजय माहुरकर ने बताया कि मनपा क्षेत्र में कुल 23 प्रभाग है. इन प्रभागों के शौचालय, सड़क, द्विभाजक, नाली परिसरों की सफाई करने का काम ठेकेदारों का है. साथ ही विभिन्न परिसरों में फॉगिंग, दवाई का छिड़काव, होम टू होम घंटागाड़ी ले जाकर कचरा जमा करने का काम भी ठेकेदारों का है. सभी ठेकेदार नियमित रुप से यह काम कर हर प्रभाग में दो से तीन ओपन प्लॉट (खुले भूखंड) में यह कचरा लाकर जमा करते हैं. इन कचरों के ढेर को और कुछ स्थानों पर जो कंटेनर है, उसे उठाकर ले जाने का काम दूसरी एजेंसी का है. कंटेनर उठाकर कंपोस्ट डिपो ले जाया जाता है, लेकिन इन कंटेनरों में कचरा ठीक ढंग से न डाले जाने से कंटेनर के आसपास का कचरा वैसे ही पड़ा रहता है. इस कारण वहां कचरा जमा होता जाता है. जहां भी कचरों के ढेर दिखाई दें, तब बेवजह उसकी सफाई का बोझ ठेकेदारों पर लादा जाता है. जबकि कचरों के ढेर उठाना और कंटेनर भी उठाकर ले जाने का काम अन्य एजेंसी का है. सफाई ठेकेदारों को जो जिम्मेदारी दी गई है, वह पूरी तरह हर दिन पूर्ण की जाती है. ऐसा भी संजय माहुरकर ने कहा.

Related Articles

Back to top button