अम्बेडकरवादी आंदोलन के संघर्ष नायक दादासाहेब का कार्य प्रेरणादायी
पूर्व पार्षद मेश्राम का कथन

अमरावती/दि.31-महान आंबेडकरवादी आंदोलन के संघर्ष नायक दादासाहेब पी. बी. खडसे पिछले 25 से 30 वर्षों से दलित पैंथर, विश्व बौद्ध महासभा, भारतीय रिपब्लिकन पैंथर मोर्चा, प्रेस संपादक एवं पत्रकार संघ आदि आंबेडकरवादी संगठनों का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने आंबेडकरवादी आंदोलन में लगातार ईमानदारी से काम किया है। दादासाहेब पी.बी. खडसे इनका सामाजिक कार्य और योगदान अद्वितीय तथा प्रेरणादायी है, यह बात पूर्व नगरसेवक सुरेश मेश्राम ने कही.
भारतीय रिपब्लिकन पैंथर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादासाहब पी. बी. खडसे के 52 वे जन्मदिन पर 29 मार्च को आयोजित समारोह वे बोल रहे थे. इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षा विस्तार अधिकारी आनंद हिवराडे, पूज्य भंते मनोरथ, मनोज ढवले, एड. पृथ्वीसम्राट दीपवंश, प्रकाशदीप वानखड़े, प्रदीप महाजन, अजय मंडपे, रवींद्र इंगले, प्रो. खंडारे, नंदकिशोर पाटिल, भाऊसाहेब वाहने, दिनेश गजवे, डॉ. नीलम रंगरकर, व्ही. एम. वानखड़े, मिलिंद कांबले, रंजन घरडे, प्रवीण मंडे आदि उपस्थित थे.