अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चुनावी साहित्य वितरण का कार्य बचत भवन से जारी

आगामी एक सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा यह कार्य

अमरावती/दि.8- अमरावती जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र में चुनावी साहित्य का वितरण जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के बचत भवन से पिछले 12 दिनों से जारी है. 60 फिसद साहित्य का वितरण हो चुका है और आगामी 1 सप्ताह में वितरण का यह कार्य तुरंत हो जाएगा. ऐसी जानकारी साहित्य व्यवस्थापन कक्ष के नोडल अधिकारी राजेश वानखडे ने दी है.
विधानसभा चुनाव के लिए अमरावती जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए साहित्य का वितरण बचत भवन से किया जा रहा है. साहित्य व्यवस्थापन कक्ष के नोडल अधिकारी राजेश वानखडे की देखरेख में यह कार्य जारी है. मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर लगने वाली स्टेशनरी का वितरण यहां से हो रहा है. यह किट करीबन 121 साहित्य की रहती है. इसमें मतदान केंद्राध्यक्ष, मतदान प्रतिनिधि, उम्मीदवार, क्षेत्रीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी की निर्देश पुस्तिका के अलावा इलेक्ट्रॉनिक मतदान यंत्र बाबत नियम पुुस्तिका, निर्वाचन निधी निर्देशिका, बल वर्धक घटक व नागरी उपाय योजना, नियमन पुस्तिका, मतगणना प्रतिनिधि के लिए निर्देश पुस्तिका, मतदान केंद्राध्यक्ष के लिए जांच सूची, चुनाव चिन्ह का फलक से लेकर पेन, बैलेट यूनिट, पॉवर पैक, वीवीपैट पेपर रोल, पिंक-ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग, रबर स्टैम्प से लेकर आवश्यक सभी साहित्य का समावेश रहता है. इन सभी साहित्यों का वितरण विधानसभा क्षेत्र निहाय बचत भवन से किया जा रहा है. यह वितरण कार्य दिपावली के पूर्व से जारी है. आगामी एक सप्ताह में यह पूर्ण होने की संभावना दर्शायी गई है.

Related Articles

Back to top button