अमरावती

बचत गुटों को दिया जाये पोषाहार वितरण का काम

अंगणवाडी संगठन ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती दि.21 – सीटू से संलग्न अंगणवाडी आहार पुरवठादार संगठन द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि, जिले में अंगणवाडी पोषणआहार योजना अंतर्गत महिला बचत गुटों को गरम व ताजे पोषाहार का काम शुरू करने अथवा सुखे अनाज की पैकिंग कर वितरण करने का काम दिया जाये.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, अमरावती जिले में अब तक टीएचआर की निविदा नहीं निकाली गई है और तैयार गर्म भोजन के वितरण का कार्य बंद पडा हुआ है. ऐसे में बचत गुटों के पास विगत दो वर्षों से कोई काम नहीं है. जिसके चलते बचत गुटों की सदस्यों के समक्ष बेरोजगारी व भूखमरी की नौबत आन पडी है. वहीं दूसरी ओर सरकार ने कोई भी लाभार्थी पोषाहार से वंचित न रहे, इस हेतु बच्चों को सूखा अनाज पैकिंग कर वितरित करने की व्यवस्था उपलब्ध करायी है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि, सूखे अनाज के पैकिंग व वितरण का कार्य किसी अन्य को न देते हुए यह काम महिला बचत गुटों को दिया जाये, ताकि इससे बचत गुटों की महिलाओं के पास रोजगार उपलब्ध हो. ज्ञापन सौंपते समय संगठन की अध्यक्षा रजनी डोंगरे सहित ज्योत्सना गणेशकर, सविता आरोकर, किरण गुलवाडे, सविता जोगी, नर्मदा कांबले, कल्पना ढगेकर, छाया चंदनखेडे, रजनी निनलवार, अनिता निनलवार, संगीता म्हसे, संगीता टेेंभुर्णे, कोकीला मानकर, नंदा शिरभाते व कल्पना सदार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button