मजीप्रा की रहाटगांव के पास फुटे पाईप-लाईन को सुधारने का काम जारी
आज रात भर चलेगा काम, अधिकारी व ठेकेदार मौके पर
अमरावती/दि.11– अमरावती शहर को सिंभोरा डैम से जलापूर्ति करने वाली 15 व्यास की मुख्य जलवाहिणी विगत 8 दिनों में दूसरी बार फुटी है. रहाटगांव के पास यह जलवाहिणी दूसरी बार फुटी जिसे सुधारने का काम युद्धस्तर पर जारी है. यह काम आज रात भर चलेगा. पश्चात कल रविवार की शाम तक यह काम पुर्ण कर लिया जाएंगा, ऐसी जानकारी मौके पर उपस्थित मजीप्रा के अधिकारी व ठेकेदार ने दी. यह पाईप-लाईन फुटने से अमरावती-बडनेरा शहर की जलापूर्ति प्रभावित हो गई है. जिससे शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा है.
कल शुक्रवार से यह पाईप-लाईन सुधारने का काम शुरु किया गया. सिमेंट की मूल पाईप-लाईन को कांटकर उसे लोहे की पाईप-लाईन से जोडा जा रहा है. आज दिन भर मजीप्रा अधिकारियों की उपस्थिति में पाईप-लाईन को सुधारने का काम शुरु था. इस जलवाहिणी को जल्द से जल्द सुधारकर शहर की जलापूर्ति सुचारु करने पर जोर रहने की जानकारी मजीप्रा अधिकारियों ने दी. 15 से 20 मजदूरों का दल दिन-रात एक कर इस पाईप-लाईन को सुधारने में लगा है.