जेसीआई अमरावती सेंचुरियन का कार्य प्रशंसनीय : नरेंद्र बरडिया

अध्यक्ष मयूर हेडा, सचिव अमोल अग्रवाल का ऐेतिहासिक कार्य

अमरावती/दि.13-स्थानीय सामाजिक संस्था जेसीआई अमरावती सेंचुरियन ने अध्यक्ष मयूर हेडा के नेतृत्व में जेसीआई नांदेड की स्थापना कर ऐतिहासिक कार्य किया है. 11 जून को शाम 7 बजे होटल अतिथि नांदेड में आयोजित शपथग्रहण समारोह में एड. अक्षय शर्मा एवम उनकी टीम को जेसीआई अमरावती सेंचुरियन के अध्यक्ष मयूर हेडा पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलवाई.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में सीए हर्षद शाह तथा प्रमुख वक्ता के रूप में जेसीआई इंडिया फाउंडेशन के संचालक नरेंद्र बरडिया जोन अध्यक्ष सीए प्रतिक सारडा, जोन उपाध्यक्ष सौरभ गट्टानी, जेसीआई अमरावती सेंचुरियन के वरिष्ठ मार्गदर्शक गोपाल राठी, सीनियर मेंबर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तथा भूतपूर्व अंचल अधिकारी डॉ. सागर धनोड़कर, भूतपूर्व अंचल उपाध्यक्ष सीए राजेश राठी प्रमुखता से उपस्थित थे. प्रमुख वक्ता नरेन्द्र बरडिया ने अपने संबोधन में जेसीआई के कार्य तथा कार्यप्रणाली पर मार्गदर्शन करते हुए, जेसीआई अमरावती सेंचुरियन की बेहतरीन कार्य हेतु प्रशंसा की. सीए प्रतिक सारडा तथा सीए हर्षद शाह ने मार्गदर्शन किया तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी. कार्यक्रम के सफलतार्थ वरिष्ठ मार्गदर्शक गोपाल राठी, राजेश खंडेलवाल, उमेश पनपालिया, संजय लड्ढा, भूतपूर्व अध्यक्ष मयूर झंवर, सागर धनोड़कर, राजेश राठी, प्रकाश तनवानी, जितेश जाखोटिया, आदित्य मार्कण्डेय, निवृतमान अध्यक्ष तथा अंचल अधिकारी अनिरुद्ध राठी, भूतपूर्व महिला समूह सभापति शीतल राठी,सीमा सोमानी, नीता झवर, शीतल हेडा, कशिश जसवानी ने शुभकामनाएं दी.

Back to top button