अमरावतीमहाराष्ट्र

कोंडेश्वर शिवालय जिर्णोद्धार का कार्य निरंतर शुरु रहेगा

जितेंद्रनाथ महाराज का प्रतिपादन

अंजनगांव बारी/दि.18– कोंडेश्वर के अति प्राचीन शिवालय का जिर्णोद्धार का कार्य शुरु होने के बाद इस देवस्थान ने काफी प्रगति की हैं. यहां विराजित भागवान कोंडेश्वर अर्थात शिव है. हमारे द्वारा किया गया संकल्प पूर्ण करके जीवन सार्थक बनाया. कोंडेश्वर मंदिर का जिर्णोद्धार का कार्य इसी प्रकार निरंतर शुरु रहेगा, वह अनंत है, ऐसा प्रतिपादन अंजनगांव सुर्जी देवनाथ मठ के मठाधीश जितेंद्रनाथ महाराज ने व्यक्त किया. वे श्री क्षेत्र कोंडेश्वर स्थित प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्बार कार्य शुरू होने को 50 वर्षीय कालावधि पूर्ण हो गई है. इस अवसर पर 16 फरवरी को कोंडेश्वर मंदिर के सभागृह में स्वर्णजयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें वे बोल रहे थे.
कार्यक्रम में मालखेड रेलवे अंबादेवी संस्थान के महंत शिवानंद पुरी महाराज, संध्या देशपांडे, अध्यक्ष रमेश पकडे, विश्वस्त महादेव चकुले आदि मान्यवर उपस्थित थे. देव, देश और धर्म के लिए हमें सदैव तत्पर रहकर धार्मिक विकास के लिए अपने जीवन को सार्थक बनाने का भी आवाहन जीतेन्द्रदास महाराज ने किया. इस अवसर पर संत गजानन महाराज विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण भी संध्या देशपांडे की ओजस्वी वाणी में किया गया. आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 16 से 27 फरवरी के दौरान अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
इस स्वर्ण महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में अनेक धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक उपक्रमों का आयोजन मंदिर संस्थान की ओर से किया गया है. इस प्रकार आयोजित सभी कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आवाहन संस्थाध्यक्ष रमेश पकडे, सचिव रवीन्द्र बारापात्रे, सहसचिव प्रफुल्ल वाट, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण लांडोरे तथा विश्वस्त डॉ. वीरेंद्र वसु, महादेव चकुले, सुरेश तेटू, आशीष अग्रवाल, प्रमोद सुवर्णकार, सुनील पकडे के साथ जिर्णोद्बार समिति ने किया है.

 

Back to top button