अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर-आसेगांव रोड समीप डाली गई पाइप लाइन का काम घटिया

युवा सेना जिलाप्रमुख अंकुश पाटिल कावडकर का आरोप

दर्यापुर/दि.19-दर्यापुर से आसेगांव रोड के बाजू में शहानूर योजना की बडी जलापूर्ति पाइप लाइन गलत पद्धति से विश्वराज कंपनी ने डाली. यह पाइप लाइन जमीन में बिछाते समय उसकी गहराई चार फूट से अधिक होनी चाहिए थी, परंतु संबंधित कंपनी ने घटिया दर्जे का काम करके जलापूर्ति पाइप लाइन के पाइप 1 से 2 फूट डाले है. यह पाइप लाइन खेतों से जाने से और कम गहराई पर रहने से बारिश के पानी से बह जाने की संभावना है. जोकि नियमों का उल्लंघन है. पाइप लाइन 1 से 2 फूट पर डालने पर जलापूर्ति होने समय लगेगा, ऐसी शिकायत युवासेना जिलाप्रमुख अंकुश पाटील कावडकर ने मजीप्रा दर्यापुर के उपविभागीय अभियंता से करने पर शिकायत की ओर अनदेखी होने से अंकुश पाटील कावडकर ने तुरंत इस संबंध में जलजीवन मिशन अमरावती के कार्यकारी अभियंता से भेंट करते हुए शिकायत दी. जिस पर कार्यकारी अभियंता उपरेलू ने कहा कि, जल्द से जल्द हम निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण करते दौरान शिकायर्ता को बुलाएंगे और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई करेंगे. पाइप लाइन अगर नियम के अनुसार गहरी नहीं होगी तो पूरी पाइप पाइप लाइन ठेकेदार को निकालने कहा जाएगा और पुन: काम करवाएंगे.
जलापूर्ति पाइप लाइन कार्य संबंधी जल्द से जल्द कार्रवाई नही हुई तो युवा सेना द्वारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा, यह चेतावनी अंकुश पाटिल कावडकर ने दी.

Related Articles

Back to top button