शहीद स्मारक सौंदर्यीकरण का काम 15 दिनों में पूर्ण किया जाए
प्रहार जनशक्ति की कार्यकारी अभियंता से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – शहर के मध्य में स्थापित शहीद स्मारक की इन दिनों दुर्दशा चल रही है. कुछ समय पहले रास्ते का काम शुरु रहने की वजह से शहीद स्मारक की अत्यंत ही दुराव्यवस्था हो गई है.जिसमें प्रहार जनशक्ति पार्टी व्दारा 15 दिनों के भीतर शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाए ऐसी मांग लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से की गई है. जिसमें प्रहार जनशक्ति पार्टी के संपर्क प्रमुख चंद्रकांत खेडकर के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन कार्यकारी अभियंता लोकनिर्माण विभाग को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों पहले शहीद स्मारक परिसर में रास्ते का काम शुरु किया गया था. जिसके चलते शहीद स्मारक की दुर्दशा हुई. शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण किए जाने के संदर्भ में अनेको बार निवेदन भी दिए गए. किंतु लोकनिर्माण विभाग की उदासीनता के चलते सौंदर्यीकरण का काम नहीं किया गया. 15 दिनों के भीतर सौंदर्यीकरण का काम पूर्ण किया जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन किए जाने की भी चेतावनी निवेदन व्दारा दी गई.
निवेदन की प्रतिलिपि राज्यमंत्री तथा प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू तथा जिलाधिकारी पवनीत कौर को भी दी गई. इस समय रिंकू कडू, विजय खटले, उमेश पांडे, प्रदिपभाऊ नागदीवे, सुनिल राउत, पप्पू मानकर, धनराज ठाकरे, सचिन कथलकर, प्रविण रोडे, रामभाउ राजपूत, नौशादभाई, अजय तायडे, नंदू खारोडे, अनिल उंदरे, बंडू उंदरे उपस्थित थे.