समग्र शिक्षण अभियान का कामकाज हुआ ठप

अमरावती/दि.5 – समग्र शिक्षण अभियान अंतर्गत साल 2002 से कार्यरत ठेकेदारी तौर पर कर्मचारियों की विविध मांगे प्रलंबित है. जिसमें अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए समग्र शिक्षण विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार से काम बंद आंदोलन शुरु कर दिया है. जिले के 105 कर्मचारी हडताल पर जाने से शिक्षण विभाग का कामकाज ठप हुआ है.
जिला व तहसीलस्तर पर एनआईसी समन्वयक, कनिष्ठ अभियंता, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वरिष्ठ लेखा लिपिक ऐसे विविध पदों पर कार्यरत कर्मचारियों ने आंदोलन में हिस्सा लिया है. कर्मचारियों को बिंदूनामावली, लिखित परीक्षा, मुलाकात के जरिए नियुक्ति दी गई थी. ठेकेदारी के तौर पर कार्यरत कर्मचारी 18 से 20 सालों से शिक्षकों के अध्यापन, शाला भेंट आदर्श पाठ लेने के साथ शासन के विविध योजनाओं को चलाने का कार्य कर रहे है. उन्हें अत्यल्प मानधन दिया जाता है. इसके पहले भी उन्होंने आंदोलन के माध्यम से अनेकों बार अपनी मांगे शासन तक पहुंचाने का प्रयत्न किया था. किंतु उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई थी. शासन की ओर से किसी भी प्रकार की दखल नहीं लिये जाने से अब उन्होंने आंदोलन शुरु कर दिया है.