अमरावती/दि.22– वर्ष 2010 में बैंक द्वारा 205 विधायकों को कर्ज दिया उस समय वर्तमान के शाखा व्यवस्थापक किशोर राऊत जब उस विभाग मे ंथे तब उन्होंने और उनके सहयोगियों ने सभी विधायकों को जो सेवा दी बैंक का वह कार्य सराहनीय है. इसी वजह से मैं अब भी इस बैंक की खाताधारक हूं. यह बैंक ऐसी प्रगति करें, यहीं शुभकामनाएं. बैंक की पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद स्व. स्व.उषाताई चौधरी ने मुझे सहकार क्षेत्र में लाया, यह बात विधायक सुलभा खोडके ने कही.
दि महाराष्ट्र स्टेट को ऑप.बैंक लि. मुंबई इस शेड्युल्ड बैंक के टोपे नगर स्थित अमरावती शाखा के 34 वें वर्धापन दिन निमित्त 17 सितंबर को आयोजित भव्य कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष वह बोल रही थी. इस अवसर पर उद्घाटक के रूप में शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले, प्रमुख अतिथि उपाध्यक्ष गजाननराव पुंडकर, जयवंतराव पुसदेकर,केशवराव मेतकर, कार्यकारिणी सदस्य सुरेशदादा खोटरे, सुभाषराव बनसोड, उद्योजक रणजीत बंड, पंजाबराव देशमुख बैंक के अध्यक्ष नरेश पाटील उपस्थित थे. मान्यवरो के हाथों शिक्षा महर्षी डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया. सभी अतिथियों का स्वागत व सत्कार शाखा व्यवस्थापक किशोर राऊत ने किया. इस अवसर पर अभंगकार व साहित्यकार प्रा.अरुण बुंदेले ने स्वरचित स्वागतगीत सुमधूर आवाज में गाकर वर्धापन दिन की सभी को काव्यमय शुभकामनाएं दी.
बैंक के प्रादेशिक कार्यालय नागपुर के प्रबंधक भूपेश गोहकर ने बैंक की विविध कर्ज योजना की और बैंक की आर्थिक स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर बैंक के पूर्व संचालक राजाभाऊ देशमुख ने अपना मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम में प्रशासक विद्याधर अनास्कर, व्यवस्थापकीय संचालक दिघे, मुख्य महाव्यवस्थापक माने, महाव्यवस्थापक अनंत भुईभार की संकल्पना से संपन्न हुए कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्राहक व अमरावती शहर व परिसर के गणमान्य उपस्थित थे. संचालन गोपाल उताणे ने किया. आभार आकाश लाडूकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने बैंक के अधिकारी दिनकर ठाकरे, प्रा.बाबुराव शेलके व शाखा व्यवस्थापक किशोर राऊत तथा बैंक अधिकारी रंजना निचल, अविनाश वाटाणे, आकाश लाडूकर व शरद देशमुख, अनिल चव्हाण,राजेश गावंडे ने विशेष प्रयास किए.