अमरावती

उतावली के महान ट्रस्ट के कामकाज की हो जांच

बिरसा क्रांति दल ने लगाया लाखों रुपयों के भष्ट्राचार का आरोप

अमरावती/दि.4 – उतावली स्थित महान ट्रस्ट ने मेलघाट मेें कुपोषण तथा माता व नवजात मृत्युदर कम करने के नाम पर काम करने का दिखावा करते हुए विशेष केंद्रीय सहायता योजनांतर्गत 450 लाख रुपए का भ्रष्टाचार किया है. ऐसे में ट्रस्ट की मान्यता रद्द करने के साथ ही ट्रस्ट के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज करते हुए ट्रस्ट को दी गई सरकारी निधि की वसूली की जाए. साथ ही महान ट्रस्ट के संचालक तथा ट्रस्ट के साथ सहयोग करने वाले धारणी प्रकल्प कार्यालय के नियोजन अधिकारी, लेखा अधिकारी व प्रकल्प अधिकारी की जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर उन्हें पदमुक्त किया जाए. इस आशय की मांग बिरसा क्रांति दल द्बारा जिलाधीश के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन में की गई.
इस ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी गई कि, यदि उक्त संस्था चालक तथा धारणी के प्रकल्प अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं होती है, तो बिरसा क्रांति दल द्बारा जिलास्तर पर आमरण अनशन दिया जाएगा. ज्ञापन सौंपते समय बिरसा क्रांति दल के जिलाध्यक्ष अर्जुन युवनाते सहित रोहित झाकर्डे, नितेश उईके, वैभव लोखंडे, अतुल परतेकी, मारोती उईके, गुड्डू इंगले व ऋषिकेश व्यवहारे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button